Sonbhadra: फर्जी यूट्यूब चैनलों के लिए खतरा, सपा सांसद ने दी FIR की चेतावनी

रॉबर्ट्सगंज सपा सांसद छोटेलाल सिंह खरवार ने सोशल मीडिया पर सीसी रोड और सोलर लाइट प्रोजेक्ट को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों का जोरदार खंडन किया है। उन्होंने कहा कि बिना प्रमाण के आरोप लगाने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Updated : 9 October 2025, 5:31 PM IST
google-preferred

Sonbhadra: रॉबर्ट्सगंज से सपा पार्टी के सांसद छोटेलाल सिंह खरवार ने सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सीसी रोड और सोलर लाइट से जुड़े कार्यों पर फेसबुक और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्मों पर प्रसारित झूठी खबरों का खंडन करते हुए साफ कहा कि यह सब भ्रामक और बेबुनियाद हैं। सांसद ने कहा कि कुछ लोग बिना किसी तथ्यों और उचित जानकारी के सोशल मीडिया के माध्यम से अनावश्यक और गलत आरोप लगा रहे हैं, जिससे जनता के बीच भ्रम फैल रहा है।

सांसद छोटेलाल खरवार का पलटवार

छोटेलाल खरवार ने जोर देकर कहा कि किसी भी विकास कार्य की अपनी एक निर्धारित प्रक्रिया होती है, जिसमें संबंधित विभाग की जिम्मेदारियां स्पष्ट रूप से तय होती हैं। यदि किसी कार्य में कोई तकनीकी या कार्यान्वयन से जुड़ी समस्या सामने आती है, तो उसे संबंधित विभाग द्वारा दुरुस्त किया जाता है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में व्यक्तिगत स्तर पर सांसद को दोष देना न सिर्फ गलत है बल्कि दुर्भावना से प्रेरित भी है।

उन्होंने उन यूट्यूब चैनलों और फेसबुक पेजों की भी आलोचना की जो बिना किसी प्रमाण के आरोप लगाते हुए भ्रामक सूचनाएं फैला रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो यूट्यूब पोर्टल या फेसबुक पेज फर्जी खबरें फैला रहे हैं और जो पंजीकृत नहीं हैं, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सांसद ने कहा कि उन्हें कई मामलों में शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिन्हें उन्होंने संबंधित विभाग को भेजकर उच्च स्तरीय जांच की सिफारिश की है। विभाग उन शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई करेगा।

Sonbhadra News: चोपन नगर पंचायत में सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप, जनता ने अधिकारी को घेरा

Sonbhadra News

सपा सांसद छोटेलाल सिंह खरवार

छोटेलाल खरवार ने कुछ लोगों को 'चाटुकार' की संज्ञा देते हुए कहा कि ये वे लोग हैं जो गांव का प्रधान चुनाव भी नहीं जीत सकते लेकिन दूसरों को बदनाम करने में लगे रहते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं और जनता को गुमराह कर रहे हैं।

सोशल मीडिया की अफवाहों पर अब होगी सख्त कार्रवाई

उन्होंने कहा, "जो लोग वास्तव में किसी कार्य को लेकर असंतुष्ट हैं, उन्हें पहले विभाग को या फिर सांसद कार्यालय को शिकायती पत्र देना चाहिए था। लेकिन अफसोस की बात है कि ये लोग पहले सोशल मीडिया पर अफवाह उड़ाते हैं और बाद में भ्रम फैला कर खुद को हीरो साबित करना चाहते हैं। यह तरीका निंदनीय है और यदि आगे भी ऐसा हुआ तो मजबूरी में कानूनी कार्रवाई करनी पड़ेगी।"

Sonbhadra: प्रेम विवाह पर परिवार ने रचा मौत का जाल, पांच सगे भाइयों पर आरोप; पुलिस ने किया जघन्य कांड का खुलासा

सांसद ने जनता से अपील की है कि वह किसी भी प्रकार की अफवाहों पर विश्वास न करें और सीधे जिम्मेदार विभाग से या उनके कार्यालय से संपर्क करें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि हर वास्तविक शिकायत को गंभीरता से लिया जाएगा और समाधान कराया जाएगा। सांसद छोटेलाल खरवार ने कहा, "जो यूट्यूब और फेसबुक पर बिना तथ्य के अफवाहें फैला रहे हैं, वे सावधान हो जाएं। अगर चैनल पंजीकृत नहीं है और अफवाह फैलाई गई है, तो कार्रवाई तय है।"

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 9 October 2025, 5:31 PM IST

Advertisement
Advertisement

No related posts found.