वाराणसी में मोदी की जीत पर सियासी बवाल: कांग्रेस ने लगाया ‘वोट चोरी’ का आरोप, बीजेपी ने बताया लोकतंत्र का अपमान

लोकसभा चुनाव 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी सीट से जीत पर कांग्रेस ने सवाल खड़े कर दिए हैं। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने दावा किया है कि मोदी की जीत ‘वोट चोरी’ और ‘धांधली’ का नतीजा है। इस पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस को लोकतंत्र का अपमान करने वाला बताया है। चुनाव आयोग की भूमिका पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं, जिससे देश की राजनीति में नया विवाद गहराता जा रहा है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 11 August 2025, 4:49 PM IST
google-preferred

Varanasi News: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से सही मायनों में नहीं जीते, बल्कि उनकी जीत वोट चोरी और चुनावी धांधली का परिणाम है। उन्होंने दावा किया कि शुरुआत में पीएम पीछे चल रहे थे, लेकिन अंतिम राउंड में आंकड़े बदल दिए गए और उन्हें 1.5 लाख वोटों की 'मामूली' बढ़त मिल गई।

राहुल गांधी के आरोप से मिली मजबूती

अजय राय का यह बयान राहुल गांधी के उस आरोप के बाद आया, जिसमें उन्होंने 80 से अधिक लोकसभा सीटों पर 'वोट चोरी' के सबूत होने की बात कही थी। राहुल गांधी ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर भी सवाल उठाए और कहा कि लोकतंत्र को ‘हाईजैक’ किया गया है।

बीजेपी का तीखा पलटवार

कांग्रेस के इन आरोपों पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि जनता ने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार चुना है। यह उनके प्रति भरोसे की मुहर है। कांग्रेस जनादेश को स्वीकार करने में विफल हो रही है।" बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस से सबूत पेश करने की चुनौती दी है।

चुनाव आयोग की भूमिका पर भी उठे सवाल

कांग्रेस ने दावा किया कि चुनाव आयोग ने विपक्ष की शिकायतों को अनदेखा किया और मतदाता सूची में हेरफेर किया गया। राय ने यह भी कहा कि कई बूथों पर नकली वोट डाले गए, जबकि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज सार्वजनिक नहीं की गई।

राजनीतिक तनाव चरम पर

इस विवाद ने उत्तर प्रदेश की राजनीति को गर्मा दिया है। कांग्रेस कार्यकर्ता वाराणसी में विरोध प्रदर्शन की तैयारी में हैं, जबकि बीजेपी ने अपने समर्थकों को सक्रिय रहने को कहा है। दोनों दलों के नेताओं के बीच तीखी बयानबाजी जारी है, जिससे राजनीतिक माहौल और तनावपूर्ण हो गया है।

Location : 
  • Varanasi

Published : 
  • 11 August 2025, 4:49 PM IST