अमेरिकी धरती से पाकिस्तान की परमाणु धमकी: असीम मुनीर बोले- “अगर बर्बादी हुई तो आधी दुनिया को साथ ले जाएंगे”

पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने अमेरिका में एक कार्यक्रम के दौरान भारत को खुलेआम परमाणु युद्ध की धमकी दी है। फ्लोरिडा में आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि यदि पाकिस्तान को अपने अस्तित्व पर खतरा महसूस हुआ तो वह “आधी दुनिया को अपने साथ बर्बाद कर देगा।” उन्होंने सिंधु जल संधि को लेकर भारत को 10 मिसाइलों से बांध उड़ाने की चेतावनी दी। कार्यक्रम के दौरान मुनीर ने भारत के खिलाफ कई उग्र बयान दिए और पाकिस्तान की स्थिति को “डंप ट्रक” और भारत को “मर्सिडीज” से तुलना करते हुए एक अशिष्ट सादृश्य भी दिया। इस बयान ने कूटनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 11 August 2025, 2:38 PM IST
google-preferred

New Delhi: पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने अमेरिका की धरती से भारत के खिलाफ जो बयान दिया है, उसने न केवल दक्षिण एशिया की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं, बल्कि वैश्विक कूटनीति को भी झकझोर दिया है। अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित टैम्पा में एक निजी रात्रिभोज के दौरान मुनीर ने धमकी देते हुए कहा कि अगर पाकिस्तान को अपने अस्तित्व पर खतरा महसूस हुआ, तो वह "आधी दुनिया को अपने साथ बर्बाद कर देगा।"

"हमारे पास परमाणु हथियार हैं, और..."

मुनीर ने खुलेआम कहा, “हम एक परमाणु संपन्न राष्ट्र हैं। अगर हमें लगता है कि हम बर्बाद हो रहे हैं, तो हम आधी दुनिया को अपने साथ बर्बाद कर देंगे।” इस बयान को दुनिया के किसी भी मंच पर, विशेष रूप से अमेरिका जैसे देश में, एक जिम्मेदार सैन्य प्रमुख द्वारा दी गई पहली सीधी परमाणु धमकी माना जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन व्यवसायी और टैम्पा के मानद वाणिज्य दूत अदनान असद ने किया था, जिसमें कथित तौर पर 120 पाकिस्तानी मूल के लोग शामिल थे। इस आयोजन में मोबाइल या डिजिटल डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं थी, जिससे बैठक की गोपनीयता पर भी सवाल उठ रहे हैं। कुछ रिपोर्टों में यह भी दावा किया गया है कि इजरायली रक्षा बलों का एक प्रतिनिधि भी इस कार्यक्रम में मौजूद था।

"बांध बने तो मिसाइलों से उड़ाएंगे"

जनरल मुनीर ने भारत द्वारा सिंधु जल समझौते के तहत बनाए जा रहे बांधों को लेकर भी कड़ा रुख दिखाया। उन्होंने कहा, “हम भारत द्वारा बांध बनाने का इंतजार करेंगे, और जब वह ऐसा करेगा, तो हम उसे 10 मिसाइलों से नष्ट कर देंगे। हमारे पास मिसाइलों की कोई कमी नहीं है। सिंधु नदी भारतीयों की पारिवारिक संपत्ति नहीं है।” यह बयान ऐसे समय पर आया है जब भारत ने अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ सिंधु जल संधि की समीक्षा की बात कही थी। मुनीर ने दावा किया कि इस फैसले से पाकिस्तान के 25 करोड़ लोगों को भुखमरी का खतरा हो सकता है।

भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष पर टिप्पणी

मुनीर ने भारत-पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए सैन्य संघर्ष पर बात करते हुए कहा कि भारतीय सेना को अपने नुकसान स्वीकार करने चाहिए। “खेल भावना एक गुण है,” उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, “हम भी अपने नुकसान बताएंगे, बशर्ते भारत भी वही करे।” उन्होंने दावा किया कि उन्होंने सोशल मीडिया पर “सूरह फ़िल” और मुकेश अंबानी की तस्वीर साझा कर एक संदेश देने की कोशिश की थी कि “हम अगली बार क्या करेंगे।” सूरह फ़िल कुरान की 105वीं सूरा है जिसमें अल्लाह द्वारा दुश्मनों पर पत्थर बरसाने वाले पक्षियों की बात की गई है। मुनीर ने कहा, “हम भारत के पूर्व से शुरुआत करेंगे, जहाँ उन्होंने अपने सबसे मूल्यवान संसाधन स्थापित किए हैं और फिर पश्चिम की ओर बढ़ेंगे।”

भारत बनाम पाकिस्तान: एक "अशिष्ट सादृश्य"

अपने भाषण के दौरान मुनीर ने पाकिस्तान की कमजोर स्थिति को स्वीकार करते हुए कहा, “भारत एक चमकदार मर्सिडीज है, जो हाईवे पर फर्राटा भर रही है। हम बजरी से भरा एक डंप ट्रक हैं। अगर ट्रक कार से टकरा जाए, तो नुकसान किसका होगा?” इस सादृश्य को जहां कुछ विश्लेषकों ने आत्मस्वीकृति माना, वहीं कई विशेषज्ञ इसे भारत के विकास और पाकिस्तान की अस्थिरता के बीच बढ़ते अंतर को स्वीकारने के रूप में देख रहे हैं।

राजनीतिक महत्वाकांक्षा और सेना की भूमिका

असीम मुनीर के बारे में यह अटकलें भी तेज हो गई हैं कि वह पाकिस्तान के अगले राष्ट्रपति बनने की तैयारी में हैं। उन्होंने अपने बयान में राजनीतिक व्यवस्था में सेना की भूमिका का बचाव करते हुए कहा कि लोग कहते हैं कि युद्ध जनरलों पर नहीं छोड़ा जाना चाहिए, लेकिन राजनीति भी इतनी गंभीर है कि इसे सिर्फ राजनेताओं पर नहीं छोड़ा जा सकता। मुनीर पाकिस्तान के पहले ऐसे सेना प्रमुख हैं जिनकी पृष्ठभूमि एक मदरसे से है, और जिनकी छवि एक रूढ़िवादी इस्लामी नेता के रूप में बन रही है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 11 August 2025, 2:38 PM IST