"

Pakistan Army

अमेरिकी धरती से पाकिस्तान की परमाणु धमकी: असीम मुनीर बोले- “अगर बर्बादी हुई तो आधी दुनिया को साथ ले जाएंगे”
अमेरिकी धरती से पाकिस्तान की परमाणु धमकी: असीम मुनीर बोले- “अगर बर्बादी हुई तो आधी दुनिया को साथ ले जाएंगे”

पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने अमेरिका में एक कार्यक्रम के दौरान भारत को खुलेआम परमाणु युद्ध की धमकी दी है। फ्लोरिडा में आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि यदि पाकिस्तान को अपने अस्तित्व पर खतरा महसूस हुआ तो वह “आधी दुनिया को अपने साथ बर्बाद कर देगा।” उन्होंने सिंधु जल संधि को लेकर भारत को 10 मिसाइलों से बांध उड़ाने की चेतावनी दी। कार्यक्रम के दौरान मुनीर ने भारत के खिलाफ कई उग्र बयान दिए और पाकिस्तान की स्थिति को “डंप ट्रक” और भारत को “मर्सिडीज” से तुलना करते हुए एक अशिष्ट सादृश्य भी दिया। इस बयान ने कूटनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है।