Pakistan Train Hijack: ट्रेन हाईजैक में BLA ने मार दिए पाकिस्तान के 20 सैनिक, जानिए पूरा अपडेट

पाकिस्तान में यात्रियों से भरी ट्रेन हाईजैक के मामले में एक बड़ा अपडेट है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 March 2025, 7:09 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: पाकिस्तान में यात्रियों से भरी ट्रेन हाईजैक मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के खिलाफ पाकिस्तानी सेना की कार्रवाई में 20 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं। 

ट्रेन में 400 से अधिक यात्री सवार हैं। इनमें से कई यात्रियों को बंधक बना लिया गया है। 

जाफर एक्सप्रेस हुई हाईजैक

जानकारी के मुताबिक बलूच लिबरेशन आर्मी द्वारा बलोन में जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक किया गया है। जाफर एक्सप्रेस मंगलवार सुबह 9 बजे क्वेटा से पेशावर के लिये रवाना हुई थी।

हाईजैक की इस घटना को बलूच लिब्रेशन आर्मी यानी BLA द्वारा अंजाम दिया गया है। जो जानकारी आ रही है, उसके मुताबिक BLA ने पहले रेलवे ट्रैक को उडाकर ट्रेन को रोका। फायरिंग करके ट्रेन के ड्राइवर को जख्मी किया और उसके बाद जाफर एक्सप्रेस को अगवा कर लिया।

BLA की प्रेस रिलीज

बलूच लिबरेशन आर्मी ने 100 से अधिक यात्रियों को बंधक बना लिया है। साथ ही BLA ने किसी तरह के सैन्य अभियान शुरू करने पर बंधक बनाये गये यात्रियों को मारने की धमकी दी थी।