पीओके में बड़ा हादसा: गिलगित-बाल्टिस्तान में पाकिस्तान सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश, पायलट सहित 5 की मौत

PoK के गिलगित-बाल्टिस्तान के चिलास में पाकिस्तान आर्मी एविएशन का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में दो पायलट और तीन टेक्निकल स्टाफ की मौत हो गई। हेलिकॉप्टर ने एक नए हेलिपैड पर टेस्ट लैंडिंग के दौरान क्रैश किया।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 1 September 2025, 4:34 PM IST
google-preferred

New Delhi: गिलगित-बाल्टिस्तान के चिलास इलाके में रविवार को पाकिस्तान आर्मी एविएशन का एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अधिकारियों ने बताया कि हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के कारण पहले इमरजेंसी लैंडिंग की कोशिश की गई, लेकिन बाद में यह पूरी तरह से क्रैश हो गया। इस हादसे में हेलिकॉप्टर में सवार दो पायलट और तीन टेक्निकल स्टाफ की मौत हो गई है।

टेस्ट लैंडिंग के दौरान हुआ हादसा

गिलगित-बाल्टिस्तान सरकार के प्रवक्ता फैजुल्लाह फराक ने बताया कि हेलिकॉप्टर एक नए प्रस्तावित हेलिपैड पर टेस्ट लैंडिंग कर रहा था। हादसे के समय इसमें कुल पांच लोग सवार थे। उन्होंने कहा कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब क्रू मेंबर उस हेलिपैड की परीक्षण प्रक्रिया में लगे थे।

पुलिस अधिकारी ने की पुष्टि

दीमर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अब्दुल हमीद ने भी हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि हादसे की वजह की जांच जारी है और जल्द ही इसके कारणों का पता लगाया जाएगा। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि तकनीकी खराबी के अलावा कोई अन्य वजह तो नहीं थी।

हादसे के तुरंत बाद पाकिस्तान सेना के वरिष्ठ अधिकारी और प्रशासन के कई उच्च पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। इनमें FCN कमांडर, DG गिलगित-बाल्टिस्तान स्काउट्स और दीमर के कमिश्नर भी शामिल थे। स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में क्रैश साइट पर पहुंचे और राहत कार्यों में मदद की।

हाल ही में क्रैश हुआ था विमान

यह दुर्घटना ऐसे समय हुई है जब पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा क्षेत्र में भी हाल ही में एक सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ था। पिछले कुछ हफ्तों में हुए दो बड़े हेलिकॉप्टर हादसों ने पाकिस्तान सेना की सुरक्षा व्यवस्था और तकनीकी मानकों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस कारण वहां की जनता और प्रशासन में चिंता की स्थिति बनी हुई है।

जांच के बाद जारी होगी रिपोर्ट

पाकिस्तान सेना ने कहा है कि वह हादसे की जांच के बाद ही पूर्ण रिपोर्ट जारी करेगा। गिलगित-बाल्टिस्तान में बढ़ती सुरक्षा खामियों के बीच इस तरह की घटनाएं वहां के तनाव को और बढ़ा सकती हैं। स्थानीय प्रशासन और सेना अधिकारियों ने मृतकों के परिवारों को मुआवजा और मदद का आश्वासन दिया है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 1 September 2025, 4:34 PM IST