मणिपुर हिंसा के बाद पीएम मोदी की पहली यात्रा: 8,500 करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शांति के संकेत या सियासी संदेश?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल मणिपुर के चुराचांदपुर और इंफाल में 8,500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। यह दौरा मई 2023 में भड़की कुकी-मेइती हिंसा के बाद उनकी पहली मणिपुर यात्रा होगी।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 12 September 2025, 2:56 PM IST
google-preferred

Imphal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 सितंबर को मणिपुर के दौरे पर पहुंचेंगे और राज्य में कुल 8,500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। यह यात्रा सिर्फ विकास योजनाओं तक सीमित नहीं, बल्कि मई 2023 में कुकी और मेइती समुदायों के बीच हुई भीषण जातीय हिंसा के बाद उनकी पहली मणिपुर यात्रा है, जिसे सामाजिक और राजनीतिक दृष्टिकोण से बेहद अहम माना जा रहा है। हिंसा में अब तक 260 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, हजारों लोग बेघर हुए और राज्य में गहरा सामाजिक विभाजन उत्पन्न हुआ है। ऐसे में प्रधानमंत्री का यह दौरा न केवल आर्थिक विकास के संदेश के तौर पर देखा जा रहा है, बल्कि यह शांति और स्थिरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास भी माना जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

दौरे का कार्यक्रम और स्थल चयन

अधिकारियों के अनुसार, पीएम मोदी चुराचांदपुर के पीस ग्राउंड से 7,300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। चुराचांदपुर, कुकी बहुल इलाका है, जो हिंसा से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्रों में शामिल रहा है। वहीं, इंफाल में 1,200 करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन भी प्रधानमंत्री करेंगे। इंफाल मेइती बहुल क्षेत्र है और राज्य की राजधानी भी

पीएम मोदी के वाराणसी दौरे से पहले मुगलसराय में कांग्रेस नेताओं को किया गया हाउस अरेस्ट; जानिए क्यों?

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

पीएम मोदी की यात्रा से पहले चुराचांदपुर और इंफाल में सुरक्षा व्यवस्था को अभूतपूर्व तरीके से सख्त कर दिया गया है। अर्धसैनिक बलों और पुलिस की विशेष तैनाती की गई है। केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की एक टीम चुराचांदपुर पहुंच चुकी है और कार्यक्रम स्थल पर जाने वाले रास्तों को अवरोधकों से सील कर दिया गया है। सरकार ने एक एडवाइजरी जारी कर आम नागरिकों से अपील की है कि वे कार्यक्रम स्थल पर चाबी, बैग, बोतल, छाता, माचिस, नुकीली वस्तुएं, कपड़े के टुकड़े या अन्य कोई संदिग्ध वस्तु लेकर न आएं।

Location : 
  • Imphal

Published : 
  • 12 September 2025, 2:56 PM IST