गाजीपुर में अखिलेश और शिवपाल यादव का दौरा: इस कार्यक्रम में होंगे शामिल, जानें पूरा अपडेट

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव मंगलवार, 30 अक्तूबर को गाजीपुर पहुंचेंगे। वे सैदपुर विधायक के विवाह समारोह में शामिल होंगे और स्व. रामकरन दादा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 29 October 2025, 5:41 PM IST
google-preferred

Ghazipur: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव कल यानी गुरुवार को गाजीपुर में रहेंगे। वे यहां सैदपुर के विधायक के विवाह समारोह में शामिल होने के साथ ही पूर्वांचल के वरिष्ठ समाजवादी नेता स्व. रामकरन दादा को श्रद्धांजलि देंगे। यह दौरा राजनीतिक दृष्टि से अहम माना जा रहा है, क्योंकि गाजीपुर लंबे समय से समाजवादी आंदोलन का मजबूत गढ़ रहा है।

विवाह समारोह में होंगे शामिल

सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने जानकारी दी कि अखिलेश यादव का हेलीकॉप्टर दोपहर 12:10 बजे रंगजी महाविद्यालय, मठखन्ना रामपुर माझा स्थित हेलीपैड पर उतरेगा। इसके तुरंत बाद वे सैदपुर विधायक के विवाह समारोह में भाग लेने जाएंगे और वर-वधू को आशीर्वाद देंगे।

‘पूर्वांचल के गांधी’ को श्रद्धांजलि देंगे अखिलेश

अखिलेश यादव का अगला पड़ाव रामकरन पीजी कॉलेज, सिधौना होगा, जहां वे समाजवादी आंदोलन के स्तंभ माने जाने वाले स्वर्गीय रामकरन दादा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद वे इशोपुर स्थित उनके आवास जाकर परिवार के सदस्यों से भेंट करेंगे।

आजम खान से मिलने पहुंचे पूर्व MLA इरफान सोलंकी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव से जुड़े सवाल पर दिया ये बड़ा जवाब

स्व. रामकरन दादा का नाम समाजवादी इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज है। उन्होंने ही मुलायम सिंह यादव को राजनीति की मुख्यधारा में लाने का कार्य किया था। मिट्टी के अखाड़े में पहलवानी करने वाले मुलायम सिंह को राजनीति में उतारने और चौधरी चरण सिंह से मिलाने का श्रेय भी रामकरन दादा को ही जाता है।

राजनीतिक पृष्ठभूमि और पारिवारिक संबंध

मुलायम सिंह यादव ने जीवनभर रामकरन दादा और उनके परिवार से घनिष्ठ संबंध बनाए रखे। उन्होंने अपने पुत्र अखिलेश यादव को भी यही सीख दी कि समाजवादी विचारधारा के इन स्तंभों से रिश्ते बनाए रखें। गाजीपुर और पूर्वांचल की राजनीति में पिछले एक दशक में कई उतार-चढ़ाव आए, लेकिन रामकरन दादा का परिवार, जिसमें पूर्व एमएलसी डॉ. विजय यादव और उनके पुत्र आशीष यादव शामिल हैं वो सपा नेतृत्व के साथ मजबूती से जुड़ा रहा है।

Bihar Polls: महागठबंधन की घेराबंदी के लिये NDA ने बनाया ये खास प्लान; अमित शाह, राजनाथ, योगी समेत कई मैदान में

अखिलेश यादव के इस दौरे से राजनीतिक हलकों में यह चर्चा तेज हो गई है कि वे पूर्वांचल में सपा के पुराने जनाधार को फिर से सक्रिय करना चाहते हैं।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

रामकरन पीजी कॉलेज सिधौना और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी सुबह से ही स्थल का निरीक्षण कर रहे हैं। सपा जिला उपाध्यक्ष और रामकरन दादा के पौत्र आशीष यादव ने बताया कि कॉलेज परिसर में अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के स्वागत के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

हेलीपैड से लेकर प्रतिमा स्थल तक सड़क मार्ग को दुरुस्त किया गया है। अखिलेश यादव माल्यार्पण के बाद रामकरन दादा की पत्नी रमावती देवी से भी मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लेंगे। इसके बाद वे शाम तक वाराणसी एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।

Location : 
  • Ghazipur

Published : 
  • 29 October 2025, 5:41 PM IST