हिंदी
नैनीताल जिले के रामनगर में पुलिस ने देर रात चेकिंग के दौरान एक युवक को अवैध तमंचे और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। मुखबिर की सूचना पर की गई इस कार्रवाई में आरोपी तरुण कश्यप निवासी गूलरघटटी पकड़ा गया। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है।
Symbolic Photo
Nainital: नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र में पुलिस ने देर रात चेकिंग अभियान के दौरान अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर की। गिरफ्तार आरोपी की पहचान तरुण कश्यप निवासी मोहल्ला गूलरघटटी, रामनगर के रूप में हुई है।
मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई
कोतवाल सुशील कुमार ने बताया कि मंगलवार की देर शाम कोतवाली पुलिस की टीम नियमित चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान उपनिरीक्षक गगनदीप सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध हथियार लेकर केवीआर पार्क क्षेत्र के आसपास घूम रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और संदिग्ध युवक को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान युवक के पास से एक 315 बोर का अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। मौके पर ही आरोपी को हिरासत में ले लिया गया और उसे कोतवाली लाया गया।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का नैनीताल में होगा जबरदस्त स्वागत, पढ़ें डीएम ने क्या तैयारियां की?
अवैध हथियार रखने पर मुकदमा दर्ज
कोतवाल ने बताया कि आरोपी तरुण कश्यप के खिलाफ आर्म्स एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बुधवार सुबह उसे न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की गई। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी हथियार कहां से लाया और इसका इस्तेमाल किस उद्देश्य से किया जाना था।
दिल्ली में क्लाउड सीडिंग पर विवाद: विपक्ष ने किया जोरदार हमला, जानें किसने क्या कहा…
रामनगर पुलिस की सतर्कता से टली बड़ी वारदात की संभावना
पुलिस का मानना है कि आरोपी की गिरफ्तारी से संभावित आपराधिक वारदात टल सकती थी। एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देश पर जिले में चल रहे अवैध हथियारों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।