Rahul Gandhi: “मोदी जी नाच लेंगे वोट के लिए…”, मुजफ्फरपुर में राहुल गांधी ने PM पर कसा तंज

मुजफ्फरपुर के सकरा में चुनावी जनसभा के दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मोदी केवल वोट की राजनीति करते हैं, विकास की नहीं। राहुल ने बिहार की बदहाली के लिए नीतीश सरकार को जिम्मेदार ठहराया और महागठबंधन को समर्थन की अपील की।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 29 October 2025, 7:18 PM IST
google-preferred

Muzaffarpur: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को मुजफ्फरपुर के सकरा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी केवल वोट की राजनीति करते हैं, विकास की नहीं।

"वोट के लिए मोदी मंच पर नाचेंगे"

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा, “अगर आप कहें कि नरेंद्र मोदी जी आप मंच पर नाचिए, तो वे वोट के लिए नाच भी लेंगे।” उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री को देश की समस्याओं से कोई मतलब नहीं, उन्हें सिर्फ सत्ता की चिंता है। राहुल ने कहा कि मोदी विकास नहीं, सिर्फ प्रचार और दिखावे की राजनीति करते हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “मोदी जी यमुना नदी में नहीं, अपने स्विमिंग पूल में नहाने गए थे।”

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव से पहले BJP में मचा सियासी भूचाल, चार नेताओं की छुट्टी

नीतीश कुमार पर भी किया प्रहार

कांग्रेस नेता ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 20 वर्षों तक सत्ता में रहने के बावजूद बिहार की हालत बेहद खराब है। शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में राज्य की स्थिति चिंताजनक है। राहुल ने सवाल उठाया, “जो बिहारी देश के दूसरे राज्यों और दुबई के विकास में योगदान दे सकते हैं, वे अपना बिहार क्यों नहीं बना सकते?”

राहुल गांधी ने कहा कि महागठबंधन बिहार को इस बदहाली से निकालने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन केवल नारेबाजी नहीं करता, बल्कि जमीनी स्तर पर बदलाव लाने का काम करता है।

"बिहार का लाल ही बचाएगा बिहार" - तेजस्वी यादव

सभा में मौजूद महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी तेजस्वी यादव ने भी नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अब बिहार को “रिमोट कंट्रोल” से चलाने की कोशिश नहीं चलेगी। तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर तंज कसा कि “निर्णय लेने वाले नेता को अब मुखौटा बनाकर छोड़ दिया गया है।”

रायबरेली में दिशा बैठक बहिष्कार करके निकल गए विधायक मनोज कुमार पांडेय, जानें कारण

तेजस्वी ने जनता से अपील की कि बिहार को बचाने और बनाने कोई बाहर से नहीं आएगा, बल्कि “बिहार का लाल ही बिहार को तरक्की के रास्ते पर ले जाएगा।” उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनते ही वह ऐसे हालात बनाएंगे कि बिहार के सभी 14 करोड़ लोग विकास की प्रक्रिया में साझेदार होंगे।

महागठबंधन के प्रत्याशी के समर्थन की अपील

राहुल गांधी और तेजस्वी यादव दोनों नेताओं ने जनता से सकरा विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील की। सभा के अंत में राहुल गांधी ने कहा कि बिहार का भविष्य युवाओं के हाथ में है और अब समय आ गया है कि “झूठे वादों” की राजनीति को बदलकर “विकास और रोजगार” की राजनीति को आगे बढ़ाया जाए।

Location : 
  • Muzaffarpur

Published : 
  • 29 October 2025, 7:18 PM IST