गुजरात कैबिनेट में बड़ा बदलाव: 26 मंत्रियों ने ली शपथ, हर्ष संघवी बने डिप्टी सीएम; देखें पूरी लिस्ट

मंत्रिमंडल विस्तार के तहत 26 नए मंत्रियों ने शपथ ली है। इस विस्तार में हर्ष संघवी को डिप्टी सीएम बनाया गया है, वहीं भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा और कांग्रेस के पूर्व नेता अर्जुन मोढवाडिया को भी मंत्री बनाया गया है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 17 October 2025, 2:56 PM IST
google-preferred

Gandhinagar: गुजरात की राजनीति में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया, जिसमें कुल 26 मंत्रियों ने शपथ ली। इस बार का विस्तार कई मायनों में खास रहा, जहां युवाओं और महिलाओं को प्रतिनिधित्व दिया गया, वहीं राजनीतिक दल बदल कर आए नेताओं को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

सबसे ज्यादा चर्चा में रहे हर्ष संघवी, जिन्हें इस बार डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी दी गई है। युवा और ऊर्जावान नेता के रूप में पहचान बना चुके संघवी को यह पद आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए दिया गया है।

मिशन 2027 की तैयारी

बीजेपी का यह कदम महज कैबिनेट विस्तार नहीं, बल्कि मिशन 2027 के लिए तैयार की गई एक ठोस रणनीति का हिस्सा है। पार्टी ने इस बार जातीय और क्षेत्रीय संतुलन को विशेष रूप से ध्यान में रखते हुए नए चेहरों को शामिल किया है। खासतौर पर पाटीदार और ओबीसी समुदाय से जुड़े नेताओं को मंत्रिमंडल में प्रमुखता दी गई है।

कनाडा-अमेरिका एयरपोर्ट्स में हैकिंग, स्क्रीन पर चला धमकी वाला वीडियो; ट्रंप प्रशासन की बढ़ी चुनौती

आम आदमी पार्टी के उभरते प्रभाव को देखते हुए बीजेपी ने युवा नेतृत्व को भी तवज्जो दी है। पाटीदार समुदाय में पैठ रखने वाले नेताओं को आगे बढ़ाया गया है ताकि आम आदमी पार्टी की चुनौती को समय रहते काउंटर किया जा सके।

नए चेहरों का स्वागत

इस विस्तार में 9 पुराने मंत्रियों को मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया, जबकि 6 पुराने चेहरों को फिर से शामिल किया गया है। इनमें ऋषिकेश पटेल, कनुभाई देसाई, कुंवरजी बावलिया, प्रफुल पानसेरिया, परसोत्तंभाई सोलंकी और हर्ष संघवी जैसे नाम शामिल हैं।

वहीं नए चेहरों में खास बात रही रिवाबा जडेजा की एंट्री। भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी और जामनगर से विधायक रिवाबा को मंत्री बनाए जाने से यह साफ है कि पार्टी महिला मतदाताओं को साधने की कोशिश में है।

इन 25 मंत्रियों ने लिया शपथ

  • त्रिकोमीलाल चांग
  • रघुवीरसिंह सरदारसिंह खाखर
  • पिन्तुभाई गोवर्धनभाई माली
  • अर्जुनसिंह गणेशभाई पटेल
  • पी.सी. बरंडा
  • दर्शना एम. वाघेला
  • कीर्तीसिंह वी. सामटिया
  • फुलसिंह मोहनभाई बावलिया
  • दिव्या रविंद्रसिंह जाडेजा
  • अर्जुनभाई देवाभाई मोखलिया
  • डॉ. मुकेश वाघ
  • कोरीश कांतीलाल वेकटेशिया
  • परसोत्तम ए. सोलंकी
  • जेठाभाई सवजीभाई वाघाणी
  • रमणभाई बी. सोलंकी
  • कमलेशभाई रमेशभाई पटेल
  • संजयसिंह विजयसिंह महेड़ा
  • रमेशभाई सुराभाई डोरा
  • मनीषा राजुभाई वकील
  • पृथ्वीसिंह कोठारसिंह पटेल
  • मुकुंद पांड्या
  • हर्ष रमेशचंद्र संघवी
  • जयरामसिंह एमभाई गमित
  • नरेशभाई मंगलबाई पटेल
  • कनुभाई मोहनलाल देशाई

कांग्रेस से भाजपा में आए नेताओं को भी मिली जगह

कांग्रेस की गुजरात इकाई के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन मोढवाडिया अब भाजपा में शामिल होकर मंत्री पद की शपथ ले चुके हैं। उनका मंत्रिमंडल में शामिल होना कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। यह भाजपा की उस रणनीति का हिस्सा है, जिसके तहत पार्टी विपक्षी नेताओं को अपने पाले में लाकर खुद को मजबूत कर रही है।

पंजाब पुलिस के DIG हरचरण सिंह भुल्लर की घूसखोरी: घर में पांच करोड़ रुपये समेत जानें क्या-क्या हुआ बरामद?

जातीय समीकरणों का ध्यान

इस बार मंत्रिमंडल में कोली, ओबीसी, पाटीदार और दलित समाज से भी मंत्रियों को शामिल किया गया है। सूत्रों के मुताबिक, नरेश पटेल और कौशिक वेकारिया पाटीदार समुदाय से हैं, जबकि अमृतिया, सोलंकी, मेदवाडिया, दर्शना वाघेला जैसे चेहरे कोली/ओबीसी समाज का प्रतिनिधित्व करते हैं।

क्षेत्रीय संतुलन पर नजर डालें तो सौराष्ट्र से 4, मध्य गुजरात और दक्षिण गुजरात से 1-1 और अहमदाबाद से भी नए मंत्री शामिल किए गए हैं। इससे यह साफ है कि बीजेपी हर जिले और समुदाय को मंत्रिमंडल में उचित प्रतिनिधित्व देने की कोशिश कर रही है।

नेताओं की प्रतिक्रियाएं

भाजपा नेता और कर्नाटक के पूर्व राज्यपाल वजुभाई वाला ने कहा, "यह एक पारदर्शी प्रक्रिया है। पार्टी का हर कार्यकर्ता इससे अवगत है और वह पूरी ईमानदारी से सेवा करता रहेगा।" वहीं विधायक पंकज देसाई ने कहा, "यह विस्तार मिशन 2027 को ध्यान में रखते हुए किया गया है, जिसमें सभी समुदायों को साथ लेने का प्रयास है।"

विधानसभा में दलों की स्थिति

गुजरात विधानसभा में फिलहाल बीजेपी के पास 156 सीटें हैं, कांग्रेस के पास 17 और आम आदमी पार्टी के पास 5 सीटें हैं। ऐसे में भाजपा की यह रणनीति उसे और मजबूत करने की ओर इशारा करती है।

Location : 
  • Gandhinagar

Published : 
  • 17 October 2025, 2:56 PM IST

Advertisement
Advertisement