Bhilwara News: सत्ता से बाहर होते ही सरदारपुरा से भी लापता हुए गहलोत

भीलवाड़ा में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा है। हाल ही में सरदारपुरा में उनके लापता होने के पोस्टर से राजनीति गरमा गई है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 22 September 2025, 7:32 PM IST
google-preferred

भीलवाड़ा: भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सत्ता से बाहर होते ही गहलोत विधानसभा से गायब हो गए हैं।

उन्होंने कहा कि गहलोत को प्रदेशभर में बयानबाजी करने से पहले अपने विधानसभा क्षेत्र सरदारपुरा की चिंता करनी चाहिए।

प्रशांत मेवाड़ा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शायद भूल गए कि जोधपुर के सरदारपुरा क्षेत्र की जनता ने कुछ समय पूर्व ही "अशोक गहलोत लापता" के पोस्टर शहर में चस्पा किए थे।

Video: भीलवाड़ा में कांग्रेस नेता धीरज गुर्जर ने शुरू किया फसल मुआवजा जन अधिकार आंदोलन, किसानों ने जताई एकजुटता

फिर भी यदि उन्हें प्रदेश की इतनी चिंता है तो उन्हें जनता को बताना चाहिए कि वे मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद लोकतंत्र के मंदिर राजस्थान विधानसभा से भी क्यों लापता हो गए?

उन्होंने आरोप लगाया कि जनहित से जुड़े मुद्दों पर विधानसभा में उपस्थित होकर सार्थक चर्चा में हिस्सा क्यों नहीं लिया। यही नहीं, कांग्रेस के जो नेता सदन में उपस्थित रहे उन्होंने भी सदन को चलने नहीं दिया।

भीलवाड़ा में सिंधी समाज की पहल: 35 कर्मवीर डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को मिला ‘सिंधु रत्न प्राइड’ सम्मान

कारण स्पष्ट है कि जनता के बीच जनाधार खो चुके कांग्रेस नेताओं के पास अब कोई काम नहीं बचा है, इसलिए वे जनता को गुमराह करने के लिए झूठी बयानबाजी कर जनता का हितैषी होने का दिखावा कर रहे हैं।

Location : 
  • Bhilwara

Published : 
  • 22 September 2025, 7:32 PM IST