

भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर चेतक एक्सप्रेस को नए आधुनिक LHB कोचों से लैस करने पर सांसद दामोदर अग्रवाल के नेतृत्व में भव्य स्वागत समारोह आयोजित हुआ। इन कोचों के जुड़ने से यात्रियों को अब अधिक सुरक्षित, तेज, स्वच्छ और आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा।
सांसद दामोदर अग्रवाल पहुंचे भीलवाड़ा स्टेशन
Bhilwara: चेतक एक्सप्रेस को अब और अधिक आधुनिक और सुरक्षित बना दिया गया है। यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इस ट्रेन में अब LHB (Linke Hofmann Busch) कोच जोड़े गए हैं। इस ऐतिहासिक बदलाव का स्वागत करने के लिए भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर रविवार को एक भव्य समारोह आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, यात्रियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस मौके पर सांसद दामोदर अग्रवाल स्वयं स्टेशन पर पहुंचे और नए कोच से सुसज्जित चेतक एक्सप्रेस का ताली बजाकर और जयघोष के साथ स्वागत किया। उन्होंने ट्रेन के लोको पायलट और सहायक पायलट का पारंपरिक मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर अभिनंदन किया।
Operation Sindoor: डल झील में मिला वो मिसाइल मलबा, जो पाकिस्तान का सपना कर गया चूर-चूर
सांसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि चेतक एक्सप्रेस में लगाए गए LHB कोच न केवल दिखने में आकर्षक हैं, बल्कि तकनीकी दृष्टि से भी अत्यंत उन्नत और सुरक्षित हैं। इन कोचों में बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम, अग्नि सुरक्षा उपकरण, आधुनिक बर्थ व्यवस्था, बेहतर वेंटिलेशन और स्वच्छता के उच्च मानक अपनाए गए हैं। साथ ही यह कोच हल्के वज़न के होने के कारण ट्रेन की गति भी बढ़ा सकते हैं।
भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर चेतक एक्सप्रेस को नए आधुनिक LHB कोचों से लैस करने पर सांसद दामोदर अग्रवाल के नेतृत्व में भव्य स्वागत समारोह आयोजित हुआ।@DamodarAgarwalB @AshwiniVaishnaw #bhilwara #LHBCoach #indianrailway pic.twitter.com/tmFcDlipEg
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 22, 2025
सांसद दामोदर अग्रवाल ने कहा, "यह परिवर्तन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की यात्रियों को सर्वोत्तम सुविधाएं देने की सोच का परिणाम है। चेतक एक्सप्रेस में LHB कोच जोड़ने से लाखों यात्रियों को अब और अधिक सुरक्षित, आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव मिलेगा।" उन्होंने यात्रियों से आग्रह किया कि वे इन सुविधाओं का सदुपयोग करें और स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग दें।
सीतापुर पुलिस की पकड़ हुई कमजोर, पेशी पर आया कैदी चकमा देकर फरार, अब क्या होगा?
इस समारोह में कई गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे। जिनमें, प्रेम स्वरूप गर्ग, राकेश ओझा, कल्पेश चौधरी, नंद लाल गुर्जर, नंद लाल माली, आजाद शर्मा, मधु शर्मा, देवेंद्र डाणी, हेमेंद्र सिंह उपरोड़ा, मनीष सबदानी, बाबू लाल टाक, डॉ. राजा साध वैष्णव, अनिल अग्रवाल, राकेश कसारा, रामानुज सारस्वत, सुरेंद्र मोटरास, राजेन्द्र छिपा, शिव वैष्णव, अमित शर्मा, ओम पाराशर, लंकेश पाराशर, किशोर लखवानी और गौतम शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान रेल यात्रियों ने भी इस बदलाव पर प्रसन्नता जाहिर की और सांसद दामोदर अग्रवाल का आभार व्यक्त किया।
यात्रियों का कहना है कि अब चेतक एक्सप्रेस में सफर करना न केवल ज्यादा सुरक्षित और आरामदायक होगा, बल्कि लंबे रूट पर इसकी गति और समयबद्धता भी बढ़ेगी।