Road Accident: महराजगंज- गोरखपुर मार्ग पर तीन बसों की भीषण भिड़ंत से हड़कंप, 29 यात्री घायल

महराजगंज के अगया पुल के पास तीन रोडवेज बसों की टक्कर में 29 यात्री घायल हो गए। प्रशासन ने घटना की मजिस्ट्रियल जांच शुरू कर दी है और प्रत्यक्षदर्शियों से 26 सितम्बर को साक्ष्य प्रस्तुत करने की अपील की है। जानिए पूरी खबर

महराजगंज:  उत्तर प्रदेश के  जनपद महराजगंज में एक बड़ा सड़क हादसा कुछ दिनों पहले घटित हुआ था। मिली जानकारी के अनुसार, 19 सितम्बर की सुबह लगभग 08:30 बजे महराजगंज–गोरखपुर मार्ग पर अगया पुल के निकट तीन रोडवेज बसें आपस में टकरा गईं। इन बसों के नंबर क्रमशः UP 56 BT 2412, UP 78 HN 3840 और UP 53 IT 6360 बताए गए हैं। इस हादसे में लगभग 29 यात्री घायल हुए, जिनमें से कुछ को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जबकि गंभीर रूप से घायल यात्रियों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।

जिला प्रशासन ने मामले की मजिस्ट्रियल जांच शुरू की...

जानकारी के मुताबिक,  घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने मामले की मजिस्ट्रियल जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी के अनुसार, हादसे के सभी पहलुओं की गहराई से पड़ताल की जाएगी, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि दुर्घटना लापरवाही, तेज रफ्तार या अन्य कारणों से हुई। इस सिलसिले में प्रशासन ने आमजन से सहयोग की अपील की है। यदि किसी व्यक्ति के पास इस दुर्घटना से संबंधित कोई तथ्य, फोटो, वीडियो या मौखिक बयान हो, तो वह दिनांक 26 सितम्बर 2025 को प्रातः 10:00 बजे जांच अधिकारी के कार्यालय में उपस्थित होकर अपनी जानकारी प्रस्तुत कर सकता है।

Maharajganj News: नौतनवा में अनियंत्रित होकर पलटा ई-रिक्शा, दो लोग गंभीर रूप से घायल

यातायात सुरक्षा और सड़क पर लापरवाही की स्थिति

गौरतलब है कि महराजगंज-गोरखपुर मार्ग पर अक्सर भारी वाहनों और रोडवेज बसों का दबाव बना रहता है। इससे पहले भी इस मार्ग पर कई बार सड़क हादसे हो चुके हैं। इस भीषण टक्कर ने एक बार फिर यातायात सुरक्षा और सड़क पर लापरवाही की स्थिति को उजागर कर दिया है। उत्तर प्रदेश में आए दिन हादसे  की खबर सामने आती रहती है। हादसे थमने का नाम नहीं ले रहा है।

Sonbhadra: कोन विकासखंड में जल जीवन मिशन की खुली पोल, फ्लोरोसिस प्रभावित गांवों में पेयजल आपूर्ति बाधित

 

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 22 September 2025, 6:59 PM IST

Related News

No related posts found.