BSF में भर्ती का सुनहरा अवसर, हेड कॉन्स्टेबल पदों पर निकली वैकेंसी, जानें आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी

BSF ने हेड कॉन्स्टेबल रेडियो ऑपरेटर और रेडियो मैकेनिक के पदों पर भर्ती की घोषणा की है। योग्य उम्मीदवार 23 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जानें इस भर्ती के लिए पात्रता और आवेदन प्रक्रिया।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 22 September 2025, 6:47 PM IST
google-preferred

New Delhi: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) में हेड कॉन्स्टेबल रेडियो ऑपरेटर और हेड कॉन्स्टेबल रेडियो मैकेनिक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। अगर आप भी BSF में नौकरी करके देश की सेवा करना चाहते हैं तो यह मौका आपके लिए है। आवेदन की आखिरी तारीख 23 सितंबर 2025 है, इसलिए इच्छुक उम्मीदवार इस तारीख से पहले अपने आवेदन ऑनलाइन BSF की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं।

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कुछ खास शैक्षिक और शारीरिक योग्यताओं का पालन करना होगा। 12वीं कक्षा फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित विषयों के साथ मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास होनी चाहिए। इसके साथ ही 10वीं के बाद संबंधित ट्रेड में 2 साल का ITI सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवार की उम्र 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए, हालांकि विभिन्न आरक्षित वर्गों के लिए उम्र सीमा में छूट है।

IBPS RRB 2025 भर्ती: 13 हजार से अधिक वैकेंसी, आवेदन की तारीख बढ़ी, 28 सितंबर तक करें अप्लाई

शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है, जिसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित विषय शामिल हों। इसके अलावा, 10वीं के बाद संबंधित ट्रेड में 2 साल का ITI सर्टिफिकेट होना चाहिए। उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु सामान्य वर्ग के लिए 25 वर्ष, ओबीसी के लिए 28 वर्ष और एससी/एसटी के लिए 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 23 सितंबर 2025 के अनुसार की जाएगी।

आवेदन शुल्क

जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये जमा करने होंगे, जिसमें 59 रुपये CSC और टैक्स भी शामिल हैं। वहीं, एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क में छूट दी गई है और वे मुफ्त में आवेदन कर सकते हैं।

Source- Internet

आवेदन की प्रक्रिया

1. सबसे पहले उम्मीदवार BSF की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाएं।
2. वेबसाइट के होमपेज पर "Current Recruitment Openings" सेक्शन में जाकर हेड कॉन्स्टेबल भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
3. फिर दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार आवेदन पंजीकरण करें।
4. पंजीकरण के बाद व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षिक योग्यता आदि भरें।
5. इसके बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें।
6. फॉर्म भरने के बाद उसे सबमिट करें।
7. अब आवेदन का प्रिंट आउट निकालकर रख लें।

सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर: MP पुलिस में निकली 7500 वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

परीक्षा और चयन प्रक्रिया

बीएसएफ हेड कॉन्स्टेबल भर्ती में चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों को पहले लिखित परीक्षा का सामना करना होगा, जिसके बाद शारीरिक परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट होगा। चयन में सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को हेड कॉन्स्टेबल रेडियो ऑपरेटर और रेडियो मैकेनिक के पदों पर नियुक्ति दी जाएगी।

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन शुरू होने की तिथि: 1 सितंबर 2025
आवेदन की आखिरी तिथि: 23 सितंबर 2025

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 22 September 2025, 6:47 PM IST