गोरखपुर में दिल दहला देने वाला हादसा; मासूमों की पानी में डूबकर दर्दनाक मौत

गोरखपुर जनपद के सिकरीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा पीडरी में सोमवार देर शाम एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसने पूरे गांव को शोक के सागर में डुबो दिया। पढिए पूरी खबर

गोरखपुर:  उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद के सिकरीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा पीडरी में सोमवार देर शाम एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसने पूरे गांव को शोक के सागर में डुबो दिया। दुर्गा पूजा की तैयारियों के बीच हंसी-खुशी में मस्त तीन मासूम बच्चे—आर्यन (8 वर्ष), दिया (6 वर्ष), पुत्र-पुत्री जितेंद्र तिवारी, और अनुष्का (9 वर्ष), पुत्री विजय कुमार गौड़—मिट्टी लेने गए थे। लेकिन, नियति को कुछ और मंजूर था। गांव के पीछे भठ्ठा के लिए खुदाई से बने पानी भरे गड्ढे में डूबकर दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। इस हृदय विदारक घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया, और हर आंख नम हो गई।

क्या है पूरी खबर?

प्रत्यक्षदर्शी बच्चों ने बताया कि आर्यन का पैर फिसल गया, और वह गहरे पानी में जा गिरा। उसे बचाने की कोशिश में उसकी छोटी बहन दिया और दोस्त अनुष्का भी पानी में उतर गईं। देखते ही देखते तीनों मासूम गहरे पानी की गहराइयों में समा गए। घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बच्चों को बचाने का हर संभव प्रयास किया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। जब बच्चों को बाहर निकाला गया, उनकी सांसें थम चुकी थीं। मासूमों के निष्प्राण शरीर देखकर माताओं की चीत्कार और परिजनों का विलाप सुनकर माहौल गमगीन हो गया।

शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम

सूचना पर पहुंची सिकरीगंज थाना पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ग्रामीणों और पुलिस प्रशासन के सहयोग से शवों को बाहर निकाला गया, लेकिन यह दृश्य हर किसी के लिए असहनीय था। गांव की गलियों में, जहां कभी इन बच्चों की हंसी गूंजती थी, अब सिर्फ मातम और सन्नाटा पसरा है। एक ही परिवार के दो बच्चों और दूसरे परिवार की बेटी की असमय मौत ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया।

गड्ढों पर सुरक्षा व्यवस्था की कमी..

यह हादसा दुर्गा पूजा की तैयारियों के बीच गांव में गहरे शोक का साया छोड़ गया। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे गड्ढों पर सुरक्षा व्यवस्था की कमी के कारण हादसे बार-बार हो रहे हैं। प्रशासन से मांग की जा रही है कि भविष्य में ऐसी त्रासदी को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। इस दुखद घटना ने न केवल पीडरी गांव, बल्कि पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है।

महराजगंज में सड़क सुरक्षा पर सख्त डीएम, बोले-अब नहीं बर्दाश्त होंगी लापरवाहियां, दुर्घटनाओं पर लगेगी लगाम

 

Location : 
  • गोरखपुर

Published : 
  • 22 September 2025, 9:11 PM IST