

महराजगंज के जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने खाद्य विपणन कार्यालय में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में धान क्रय की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को पारदर्शी व व्यवस्थित तरीके से धान खरीद सुनिश्चित करने का निर्देश दिए।
धान क्रय की तैयारियों पर जिलाधिकारी ने कसी लगाम
Maharajganj: जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने बुधवार को जिला खाद्य विपणन कार्यालय में कराए गए नवीकरण कार्यों का उद्घाटन किया और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके साथ ही उन्होंने खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में धान क्रय की तैयारियों की समीक्षा बैठक की।
बैठक में सबसे पहले जिलाधिकारी ने धान क्रय केंद्रों की संख्या और एमएसपी की जानकारी ली। डिप्टी आरएमओ ने बताया कि इस वर्ष जिले में 126 धान क्रय केंद्रों को अनुमोदित किया गया है। कॉमन धान का समर्थन मूल्य ₹2,369/- और ग्रेड-ए धान का समर्थन मूल्य ₹2,389/- तय किया गया है, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में ₹69/- अधिक है। धान क्रय अवधि 1 नवम्बर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक निर्धारित की गई है।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी पंजीकृत किसानों को टेलीकॉलिंग कर धान बिक्री हेतु जागरूक करें। उन्होंने कहा कि किसानों को यह अवगत कराया जाए कि www.fcs.up.gov.in पर पंजीकरण करने के बाद ही उनकी धान की खरीद संभव होगी। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि सभी क्रय केंद्रों पर चेकलिस्ट के अनुसार उपकरण और सुविधाएं उपलब्ध हों, ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।
महराजगंज में दबंगों का आतंक: ब्रह्मभोज से लौट रहे युवक को बनाया निशाना, पहले मारा फिर किया ये काम
बैठक में अवगत कराया गया कि खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में जिले का अनुमानित धान उत्पादन 457.239 मीट्रिक टन है। जबकि पिछली बार 2024-25 में उत्पादन 517.630 मीट्रिक टन दर्ज किया गया था। पिछले वर्ष जिले में आवंटित लक्ष्य 2,00,000 मीट्रिक टन के मुकाबले 2,29,535 मीट्रिक टन (114.76%) धान की खरीद की गई थी, जिससे 42,308 किसानों को लाभ मिला था।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस वर्ष भी खरीद प्रक्रिया पारदर्शी और व्यवस्थित तरीके से होनी चाहिए। उन्होंने जोर दिया कि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और सभी आवश्यक सुविधाएं धान क्रय केंद्रों पर उपलब्ध कराई जाएं।
UP News: महराजगंज में मोटरसाइकिल से टकराया कुत्ता…आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री की मौत, बेटा घायल
इस अवसर पर एआर कोऑपरेटिव सुनील गुप्ता, डीएसओ ए.पी. सिंह, जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।