Uttarakhand Police Transfer: उत्तराखंड में बड़े स्तर पर पुलिसकर्मियों के तबादले, देखिए पूरी सूची

उत्तराखंड के नैनीताल में पुलिस महकमें में बड़ा फेरबदल हुआ है। विभाग ने बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों को इधर से उधर किया गया है। अचानक हुए इस बदलाव से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 25 September 2025, 12:04 AM IST
google-preferred

Nainital: जनपद में बड़े स्तऱ में पुलिसकर्मियों को नई तैनाती दी गई है। नैनीताल के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने जिले में कानून व्यवस्था को और कड़ी करने के लिए पुलिस महकमें में बड़ा फेरबदल किया है। स्थानांतरण सूची में थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी से लेकर यातायात प्रभारियों तक कुल 27 अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इन पुलिसकर्मियों को मिली नई तैनाती

निरीक्षक हरपाल सिंह – प्रभारी SOG/ANTF/साईबर सैल से प्रभारी निरीक्षक थाना चोरगलिया बनाया गया है। विजय मेहता को कालाढूंगी से एएनटीएफ प्रभारी, अरुण कुमार सैनी को रामनगर से कालाढूंगी प्रभारी और राजेश कुमार यादव को हल्द्वानी से प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ में तैनाती मिली है।

अमरचंद शर्मा को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी, दिनेश फर्त्याल को लालकुआं से प्रभारी डीसीआरबी, ब्रजमोहन राणा को सम्मन सेल से प्रभारी लालकुआं और राजेंद्र  रावत को पुलिस लाइन से प्रभारी सम्मन सेल भेजा गया है।

महेंद्र प्रसाद को वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी से रामनगर, सोमेंद्र सिंह को बिंदुखत्ता चौकी से रामनगर, राजेश जोशी को पुलिस लाइन से एसओजी, वीरेंद्र बिष्ट को मुखानी से तल्लीताल, जोगेंद्र यादव को पुलिस लाइन से लालकुआं, विजय कुमार को धानाचूली चौकी से बेतालघाट और हरि राम को बेतालघाट से धानाचूली चौकी प्रभारी बनाया गया है।

कृष्णागिरी को बैलपड़ाव से चौकी राजपुरा, फिरोज आलम को एसओजी से चौकी बैलपड़ाव, आशा बिष्ट को पुलिस लाइन से मल्लीताल, आरती को पुलिस लाइन से हल्द्वानी और चंद्रशेखर कन्याल को वाचक एएसपी नैनीताल से प्रभारी सूचना सेल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

उप निरीक्षक गणेश राणा को पुलिस लाइन से भीमताल, पंकज जोशी को पुलिस लाइन से हल्द्वानी, त्रिभुवन सिंह को भीमताल से भवाली, सुरेश कन्याल को सूचना सेल से भवाली तथा आशा शर्मा को पुलिस लाइन से हल्द्वानी तैनाती मिली है।

यातायात प्रभारी स्थानांतरण

निरीक्षक यातायात महेश चंद्रा यातायात प्रभारी भवाली से यातायात प्रभारी हल्द्वानी में तैनाती मिली। निरीक्षक यातायात शिवराज सिंह बिष्ट यातायात प्रभारी हल्द्वानी से यातायात प्रभारी भवाली बने।

एसपी से स्थानांतरित हुए सभी पुलिसकर्मियों से तत्काल जिम्मेदारी संभालने के आदेश दिए हैं।

 

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 25 September 2025, 12:04 AM IST