

आईबीपीएस (IBPS) द्वारा प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा की तारीखें जारी कर दी गई हैं। इस वर्ष की प्रारंभिक परीक्षा 17, 23 और 24 अगस्त 2025 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। हालांकि इस बार परीक्षा के कुल प्रश्नों और समय सीमा में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है, लेकिन प्रश्न पत्र के सेक्शनल वेटेज (अंक वितरण) में महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है।
आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक परीक्षा 2025 (फोटो सोर्स गूगल)
New Delhi: आईबीपीएस (IBPS) द्वारा प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा की तारीखें जारी कर दी गई हैं। इस वर्ष की प्रारंभिक परीक्षा 17, 23 और 24 अगस्त 2025 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। हालांकि इस बार परीक्षा के कुल प्रश्नों और समय सीमा में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है, लेकिन प्रश्न पत्र के सेक्शनल वेटेज (अंक वितरण) में महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है।
2025 की परीक्षा में क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन (गणितीय अभियोग्यता) के अंक 35 से घटाकर 30 कर दिए गए हैं, जबकि रीजनिंग एबिलिटी (तार्किक क्षमता) को अधिक वेटेज देते हुए इसके अंक 30 से बढ़ाकर 40 कर दिए गए हैं। अंग्रेजी भाषा सेक्शन में कोई बदलाव नहीं किया गया है, यह पहले की तरह 30 अंकों का रहेगा।
यह कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) होगी, जिसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे और यह 100 अंकों की होगी। उम्मीदवारों को तीन सेक्शन – अंग्रेजी, गणित और रीजनिंग – के लिए 20-20 मिनट का समय दिया जाएगा, यानी कुल परीक्षा अवधि 60 मिनट होगी।
सेक्शन | प्रश्न | अंक | समय |
---|---|---|---|
अंग्रेजी भाषा | 30 | 30 | 20 मिनट |
गणितीय अभियोग्यता | 35 | 30 | 20 मिनट |
तार्किक क्षमता | 35 | 40 | 20 मिनट |
परीक्षा में निगेटिव मार्किंग लागू होगी। हर गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे। ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे केवल उन्हीं प्रश्नों के उत्तर दें जिनके बारे में वे पूरी तरह आश्वस्त हों। समय प्रबंधन और सटीकता इस परीक्षा की सफलता की कुंजी माने जा रहे हैं।
Independence Day 2025: नारी शक्ति के लिए पीएम मोदी क्या बोले, पढ़कर करोड़ों महिलाओं को होगा गर्व
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। वेबसाइट पर “IBPS PO Prelims Admit Card 2025” लिंक पर क्लिक करें, फिर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन करें। स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखाई देगा, जिसे PDF में सेव कर लें और परीक्षा में ले जाने के लिए प्रिंटआउट भी निकाल लें।
इतिहास में दर्ज हुई वो रात: 15 अगस्त 1947 को जब देश हुआ था आज़ाद, जानें तब कैसी थी पहली सुबह