हिंदी
विजन डॉक्यूमेंट 2047 पर चर्चा के दौरान BJP विधायकों राजेश चौधरी और सौरभ श्रीवास्तव के बीच हाथापाई की नौबत आ गई। बताया जा रहा है कि यह वीडियो भी किसी बीजेपी विधायक द्वारा ही रिकॉर्ड किया गया था। अखिलेश यादव ने वीडियो साझा कर भाजपा पर निशाना साधा। जानिए पूरा मामला।
अखिलेश यादव
Lucknow News: उत्तर प्रदेश विधानसभा में 'विजन डॉक्यूमेंट 2047' पर चर्चा के दौरान एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। सत्ता पक्ष भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दो विधायक राजेश चौधरी और सौरभ श्रीवास्तव आपस में भिड़ गए। इस दौरान बहस इतनी तीखी हो गई कि बात हाथापाई तक पहुंचने की नौबत तक आ गई। घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिससे सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया है।
क्या है मामला?
यह विवाद बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात उस वक्त हुआ, जब यूपी विधानसभा में 'विजन डॉक्यूमेंट 2047' पर सरकार की ओर से चर्चा हो रही थी। सदन में उस समय चेयर पर बीजेपी विधायक पंकज सिंह मौजूद थे। जानकारी के मुताबिक दोनों विधायक पहले स्पीच देने को लेकर आपस में उलझ पड़े।
फिर हुआ हैरान कर देने वाला सीन
विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ने एक-दूसरे को देख लेने की धमकी दी। कुछ ही पलों में स्थिति हाथापाई तक पहुंचने वाली थी, लेकिन आसपास बैठे अन्य विधायकों ने बीच-बचाव कर किसी तरह मामला शांत कराया। सदन के भीतर ऐसी अप्रत्याशित झड़प से सभी विधायकों के चेहरे पर हैरानी देखने को मिली।
अखिलेश यादव का तीखा हमला
समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस घटना को लेकर बीजेपी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने वायरल वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'X' (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर करते हुए लिखा, "बदसलूकी और बदज़ुबानी ही भाजपा में तरक़्की की सीढ़ी है। निंदनीय!" सपा की ओर से इस वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है। साथ में पार्टी नेता इसे बीजेपी की "अंदरूनी कलह" और "विजनविहीनता" का उदाहरण बता रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो भी किसी बीजेपी विधायक द्वारा ही रिकॉर्ड किया गया था। वीडियो में दोनों विधायकों को आपस में झगड़ते और अन्य नेताओं को उन्हें रोकते हुए देखा जा सकता है।