Gold Price: MCX से लेकर दिल्ली बाजार तक डबल स्पीड से बढ़े सोना-चांदी के दाम; जानिए निवेशकों में क्यों मची हलचल

सोने की कीमतों में तेजी का मुख्य कारण अमेरिकी फेडरल रिजर्व की आगामी नीति को लेकर बढ़ती उम्मीदें हैं। डॉलर इंडेक्स की कमजोरी ने भी अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने-चांदी को मजबूती दी है। घरेलू बाजार में 24 कैरेट सोना नए उच्च स्तर पर पहुंच गया है।

Updated : 6 December 2025, 8:05 AM IST
google-preferred

New Delhi: भारत में सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है, लेकिन बीते कुछ दिनों से बाजार में मजबूती का रुझान देखने को मिल रहा है। अंतरराष्ट्रीय संकेतों, अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों और वैश्विक मांग के चलते कीमती धातुओं की कीमतों में तेजी बनी हुई है। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के ताजा रेट के अनुसार शुक्रवार दोपहर तक 24 कैरेट सोने का भाव बढ़कर 1,28,592 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया। वहीं चांदी की कीमत घटकर 1,78,210 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज की गई। सप्ताहांत यानी शनिवार और रविवार को बाजार बंद रहते हैं, इसलिए ये भाव दोनों दिनों के लिए मान्य रहेंगे।

दूसरी ओर अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में और भी तेज उछाल देखा गया। यहां सोना बढ़कर 1,32,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी की कीमत बढ़कर 1,83,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी हाजिर सोने और चांदी की कीमतों में वृद्धि देखी गई, जहां सोना 4,223.76 डॉलर प्रति औंस और चांदी 58.17 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

Gold Price: सप्ताह के 7 दिनों में कब-कब चमकता है सोना? जानिए गोल्ड खरीदने का सही समय

आज विभिन्न कैरेट के सोने-चांदी के ताजा रेट

IBJA के अनुसार भारत में आज सोने और चांदी के दाम इस प्रकार हैं-

सोना 24 कैरेट – 1,28,592 रुपये प्रति 10 ग्राम

सोना 23 कैरेट – 1,28,077 रुपये प्रति 10 ग्राम

सोना 22 कैरेट – 1,17,790 रुपये प्रति 10 ग्राम

सोना 18 कैरेट – 96,444 रुपये प्रति 10 ग्राम

सोना 14 कैरेट – 75,226 रुपये प्रति 10 ग्राम

चांदी 999 – 1,78,210 रुपये प्रति किलोग्राम

पिछले दिन के सोने-चांदी के दाम में बदलाव

गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को सोने और चांदी के भाव में उल्लेखनीय तेजी देखी गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार दिल्ली में सोने की कीमत 1,300 रुपये उछलकर 1,32,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। गुरुवार को यह 1,31,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर थी। चांदी की कीमत भी 3,500 रुपये बढ़कर 1,83,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जबकि पिछला बंद भाव 1,80,000 रुपये था।

Gold price today

सोने पर बड़ा असर (फोटो सोर्स- गूगल)

सोना-चांदी का वायदा भाव

एमसीएक्स (MCX) में सोना और चांदी के वायदा अनुबंधों में भी तेजी का रुझान दिखा।

सोना वायदा (फरवरी डिलीवरी)

शुक्रवार को सोने का वायदा भाव 751 रुपये बढ़कर 1,30,829 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। गुरुवार को यह 1,30,078 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी वायदा (मार्च 2026 डिलीवरी)

चांदी का वायदा भाव 4,288 रुपये की बड़ी तेजी के साथ 1,82,426 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी सत्र में यह 1,78,138 रुपये प्रति किलोग्राम था।

वैश्विक बाजार में कीमती धातुओं का रुझान

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सोना और चांदी की कीमतों में उछाल जारी है। कॉमेक्स (COMEX) पर फरवरी डिलीवरी वाला सोना वायदा 17.45 डॉलर चढ़कर 4,260.45 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।
वहीं मार्च 2026 डिलीवरी वाले चांदी अनुबंध में 2.25% का उछाल आया, जिससे कीमत बढ़कर 58.78 डॉलर प्रति औंस हो गई।

Gold Price: हमेशा क्यों ‘भाव’ खाता रहता है सोना, जानिये गोल्ड प्राइस में उतार-चढ़ाव के ये बड़े कारण

क्यों बढ़ रहे हैं सोने-चांदी के दाम?

सोना और चांदी की कीमतों में तेजी के पीछे कई अंतरराष्ट्रीय कारक जिम्मेदार हैं। कोटक सिक्योरिटीज के एक मार्केट सर्कुलर के अनुसार, निवेशक अमेरिकी मुद्रास्फीति (Inflation) के नए आंकड़ों और अगले सप्ताह होने वाली फेडरल रिज़र्व की नीति घोषणा पर नजर बनाए हुए हैं। इसी उम्मीद में सोना 4,205 डॉलर के ऊपर कारोबार कर रहा है।

इसके अलावा डॉलर सूचकांक (Dollar Index) भी कमजोर हुआ है, जो 0.13% गिरकर 98.87 पर आ गया। डॉलर की कमजोरी से वैश्विक बाजारों में सोने-चांदी की कीमतों को समर्थन मिलता है, क्योंकि निवेशक सुरक्षित निवेश के रूप में सोने और चांदी की ओर रुख करते हैं।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 6 December 2025, 8:05 AM IST