Dehradun News: हरबर्टपुर में ई-रिक्शा चालकों पर चला पुलिस का डंडा, अतिक्रमण पर हुई कड़ी कार्रवाई

हरबर्टपुर और पछुआ दून क्षेत्र में ई-रिक्शा चालकों द्वारा सड़कों पर अतिक्रमण कर ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न करने पर पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। चौक क्षेत्र में कई ई-रिक्शा जब्त किए गए और दर्जनों के चालान किए गए।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 27 August 2025, 11:24 AM IST
google-preferred

Dehradun: पछुआ दून और खासकर हरबर्टपुर क्षेत्र में लंबे समय से ट्रैफिक जाम की गंभीर समस्या बनी हुई है। मुख्य बाजार, चौक और प्रमुख सड़कों पर ई-रिक्शा चालकों द्वारा मनमाने ढंग से वाहन खड़ा कर देने से आवागमन बाधित हो रहा है। इन हालातों को देखते हुए हरबर्टपुर पुलिस ने अब सख्त कदम उठाना शुरू कर दिया है।

ई-रिक्शा की भरमार से बिगड़ी व्यवस्था

पिछले कुछ वर्षों में ई-रिक्शा की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। यह एक सस्ता और सुलभ परिवहन साधन है, लेकिन उचित व्यवस्था और नियमों की कमी के कारण यह अब परेशानी का कारण बनता जा रहा है। हरबर्टपुर चौक, मुख्य बाजार, अस्पताल के आसपास और प्रमुख सड़कों पर ई-रिक्शा चालक अक्सर सवारी के इंतजार में सड़क के किनारे या बीचों-बीच वाहन खड़ा कर देते हैं। इससे वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं और पैदल चलने वालों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

उत्तराखंड में धामी कैबिनेट विस्तार की सुगबुगाहट तेज, विधायकों की सक्रियता से गर्माया सियासी माहौल

हरबर्टपुर पुलिस की कार्रवाई

स्थिति को गंभीर होता देख हरबर्टपुर पुलिस ने शुक्रवार को विशेष अभियान चलाया। इस दौरान मुख्य चौक और बाजार क्षेत्र में अव्यवस्थित रूप से खड़े ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

पुलिस के अनुसार

1. 12 ई-रिक्शा जब्त किए गए
2. 20 से अधिक ई-रिक्शा चालकों का चालान किया गया
3. कई स्थानों पर चेतावनी नोटिस भी चस्पा किए गए।

थानाध्यक्ष ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय लोग बोले - 'अभी भी और सख्ती की ज़रूरत'

हरबर्टपुर के स्थानीय दुकानदारों और नागरिकों ने पुलिस की इस कार्रवाई का स्वागत किया है। उनका कहना है कि ई-रिक्शा ने जहां लोगों को सुलभ सफर दिया है, वहीं ट्रैफिक व्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित भी किया है। एक स्थानीय व्यापारी ने कहा, “ई-रिक्शा चालक कहीं भी गाड़ी खड़ी कर देते हैं, जिससे ग्राहक दुकान तक पहुंच ही नहीं पाते। यह कार्रवाई जरूरी थी।”

रिक्शा चालकों की दलील

वहीं कुछ ई-रिक्शा चालकों का कहना है कि उनके लिए कोई निर्धारित स्टैंड नहीं है, इसलिए वे मजबूरी में सवारी के लिए ऐसे स्थानों पर रुकते हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि उन्हें सवारी बैठाने और रोकने के लिए निश्चित स्थान दिए जाएं।

गैरसैण विधानसभा सत्र में कांग्रेस के विधायकों के व्यवहार पर भाजपा का कड़ा प्रहार, हरबर्टपुर में प्रदर्शन

प्रशासन की अगली योजना

हरबर्टपुर नगर पंचायत और ट्रैफिक विभाग के बीच समन्वय बनाकर अब एक नई योजना बनाई जा रही है, जिसके तहत:
1. ई-रिक्शा चालकों के लिए निर्धारित स्टैंड बनाए जाएंगे
2. शहर के मुख्य बाजार क्षेत्र में नो-पार्किंग जोन को कड़ाई से लागू किया जाएगा
3. CCTV कैमरों से निगरानी कर स्वचालित चालान प्रणाली लागू की जाएगी।

Location : 
  • Dehradun

Published : 
  • 27 August 2025, 11:24 AM IST