Dehradun: देहरादून से बेंगलुरु के लिए हवाई सेवा शुरू, जानिए पूरा शैड्यूल

देहरादून से बेंगलुरु यात्रा करने वाले यात्रियों की लिए खुशी की खबर है। उत्तराखंड में हवाई सेवा विस्तार को आगे बढ़ाते हुए देहरादून से बेंगलुरु के लिए नई हवाई सेवा का शुभारंभ किया गया।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 15 September 2025, 8:35 PM IST
google-preferred

Dehradun: देहरादून से बेंगलुरु यात्रा करने वाले यात्रियों की लिए खुशी की खबर है। एअर इंडिया एक्सप्रेस ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट से बेंगलुरु के लिए हवाई सेवा शुरु की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट से एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से देहरादून से बेंगलुरु के लिए नई हवाई सेवा का विधिवत रूप से फ्लैग ऑफ किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने इसे राज्य के समग्र विकास और हवाई संपर्क विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया। सीएम ने कहा कि देहरादून से एअर इंडिया एक्सप्रेस सेवाओं की शुरुआत हमारे राज्य में नागरिक उड्डयन के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

Uttarakhand News: देहरादून पहुंचे PM Modi, आपदा पीड़ितों से मिले, दी ₹1200 करोड़ की राहत

बेंगलुरु से बेहतर कनेक्टिविटी से उत्तराखंड में पर्यटन, व्यापार और निवेश के अवसरों को काफी बढ़ावा मिलेगा, साथ ही भारत के सबसे गतिशील शहरों में से एक के साथ छात्रों, पेशेवरों और उद्यमियों के लिए संबंध भी मजबूत होंगे।

हम एअर इंडिया एक्सप्रेस का स्वागत करते हैं और इस कनेक्टिविटी से हमारे लोगों और अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभाव की उम्मीद करते हैं।

Uttarakhand: हरियाणा पुलिस के दरोगा पर फायरिंग करने वाले आरोपी ने देहरादून में खुद को मारी गोली

इस मौके पर एअर इंडिया एक्सप्रेस के प्रबंध निदेशक आलोक सिंह ने कहा कि हमें देहरादून से परिचालन शुरू करके खुशी हो रही है. यह हमारा 58वां स्टेशन है. यह अहमदाबाद और चंडीगढ़ के बाद इस महीने लॉन्च किया गया तीसरा नया स्टेशन है, जो हमारे नेटवर्क के तेजी से विस्तार को रेखांकित करता है।

आलोक सिंह ने कहा कि यह नया मार्ग न केवल उत्तराखंड को सीधे बेंगलुरु के आर्थिक और शैक्षिक केंद्रों से जोड़ता है, बल्कि पूरे भारत में 18 और शहरों के लिए सुविधाजनक वन-स्टॉप कनेक्शन भी प्रदान करता है। हमारे बेड़े में अब 115 से अधिक विमान शामिल हैं, हम एक मजबूत, अधिक सुलभ नेटवर्क का निर्माण कर रहे हैं जो आधुनिक भारत की आकांक्षाओं को दर्शाता है।

जानिए उड़ान शैड्यूल

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने जानकारी दी कि देहरादून-बेंगलुरु की पहली उड़ान देहरादून से शाम 16:30 बजे रवाना हुई और 19:30 बजे बेंगलुरु पहुंची। इस लॉन्च के साथ, देहरादून से यात्री बेंगलुरु के माध्यम से चेन्नई, गोवा, कोच्चि, कोझीकोड, मंगलुरु, उत्तरी गोवा, पुणे, रांची, तिरुवनंतपुरम, तिरुचिरापल्ली, विजयवाड़ा और विशाखापत्तनम सहित 18 गंतव्यों के लिए सुविधाजनक वन-स्टॉप कनेक्टिविटी का लाभ उठा सकते हैं।

 

 

 

 

 

Location :