Fatehpur DM अचानक पहुंचे प्राथमिक विद्यालय; इस बात पर जताई नाराजगी

जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने शिक्षा क्षेत्र मलवा के प्राथमिक विद्यालय पहुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कक्षावार बच्चों की उपस्थिति देखी। उपस्थिति कम मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई और बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कक्षा चार के बच्चों से आरोही-अवरोही क्रम लिखवाया, जिसमें बच्चों ने श्यामपट्ट पर सही उत्तर दिया।

Fatehpur: फतेहपुर जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने शिक्षा क्षेत्र मलवा के प्राथमिक विद्यालय पहुर का सोमवार को आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय के विभिन्न रजिस्टरों की जांच की और कंपोजिट ग्रांट, खेलकूद व स्टेशनरी में आई धनराशि की जानकारी ली।

जिलाधिकारी ने कक्षावार बच्चों की उपस्थिति देखी। उपस्थिति कम मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई और बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कक्षा चार के बच्चों से आरोही-अवरोही क्रम लिखवाया, जिसमें बच्चों ने श्यामपट्ट पर सही उत्तर दिया।

उन्होंने मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता जांची और रसोइयों को सफाई व मेन्यू का पालन करने के निर्देश दिए। बाल वाटिका का निरीक्षण कर बच्चों की लंबाई और वजन की जांच की। जिलाधिकारी ने सैम-मैम बच्चों के लिए मानक के अनुरूप पोषण उपलब्ध कराने पर जोर दिया।

साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए जिलाधिकारी ने तहसीलदार को विद्यालय में बाउंड्रीवाल निर्माण और गेट लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विद्यालय में किसी भी तरह का अनाधिकृत प्रवेश न हो। निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र की सामग्री की गुणवत्ता की भी जांच कराने को कहा।

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुनील कुमार, तहसीलदार अचलेश सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Location :