नैनीताल की लोअर मॉल रोड बंद; सड़क धंसने से खतरा गहराया, ट्रैफिक डायवर्ट

नैनीताल में लोअर मॉल रोड अचानक धंस जाने से बड़ा खतरा पैदा हो गया है। प्रशासन ने सुरक्षा को देखते हुए इस मार्ग को बंद कर दिया है और वाहनों को वैकल्पिक रास्ते से भेजा जा रहा है। पीडब्ल्यूडी ने स्थायी मरम्मत का काम जल्द शुरू करने का भरोसा दिया है।

Nainital: नैनीताल में लोअर मॉल रोड एक बार फिर धंस गई जिससे यहां बड़ा खतरा पैदा हो गया है। सोमवार की देर शाम यह घटना सामने आई जब सड़क अचानक करीब एक फुट नीचे बैठ गई। कुछ दिन पहले ही इस हिस्से की दरारों पर सीमेंट डालकर मरम्मत की गई थी लेकिन लगातार बारिश और मिट्टी में बनी नमी के कारण सारी मेहनत बेकार चली गई और सड़क धंसने से हालात और गंभीर हो गए। इस घटना के बाद लोगों में डर का माहौल बन गया है और हादसे की आशंका गहरा गई है।

सड़क धंसने की जानकारी मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और इस मार्ग को तुरंत वाहनों के लिए बंद कर दिया गया। अब ट्रैफिक को इंडिया होटल से ऊपर मॉल रोड होते हुए मल्लीताल की ओर डायवर्ट किया गया है ताकि कोई दुर्घटना न हो। अचानक हुए इस बदलाव से लोगों को दिक्कत जरूर हुई लेकिन सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने इसे जरूरी कदम बताया है।

लोक निर्माण विभाग की टीम मौके पर पहुंची और इलाके का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने स्थिति का आकलन किया और कहा कि फिलहाल धंसी हुई सड़क पर कोई खतरा न ले और जल्द ही स्थायी मरम्मत का काम शुरू किया जाएगा। विभाग का कहना है कि बरसात के मौसम में लगातार पानी रिसने के कारण इस हिस्से की जमीन कमजोर हो गई है और यही वजह है कि बार बार यहां दरारें पड़ रही हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि लोअर मॉल रोड पर लंबे समय से दरारें देखी जा रही थीं। बारिश ने हालात और खराब कर दिए और आखिरकार सड़क बैठ गई। नागरिकों ने इस बात पर नाराजगी जताई कि पहले भी यहां मरम्मत का काम हुआ लेकिन वह टिक नहीं पाया। वहीं प्रशासन की ओर से लोगों से अपील की गई है कि धंसी हुई जगह के आसपास न जाएं और वैकल्पिक मार्ग का ही उपयोग करें। इस घटना के बाद एक बार फिर नैनीताल की संवेदनशील सड़कों पर सवाल खड़े हो गए हैं।

Location :