Maharajganj Accident: मोटरसाइकिल और बैट्री रिक्शा में जबरदस्त भिड़ंत: तीन घायल

जहलीपुर के पास सोमवार दिन में बैट्री रिक्शा व पल्सर मोटरसाइकिल की टक्कर मे मोटरसाइकिल चालक व पीछे सवार युवक तथा रिक्शा ड्राइवर सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को ग्रामीणों ने एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बृजमनगंज भेजवाया।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 15 September 2025, 9:24 PM IST
google-preferred

Maharajganj: बृजमनगंज-फरेंदा मार्ग पर जहलीपुर के पास सोमवार दिन में बैट्री रिक्शा व पल्सर मोटरसाइकिल की टक्कर मे मोटरसाइकिल चालक व पीछे सवार युवक तथा रिक्शा ड्राइवर सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को ग्रामीणों ने एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बृजमनगंज भेजवाया।

जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल सिद्धार्थनगर के लिए रेफर कर दिया। इस मामले में उप निरीक्षक अमित कुमार राय ने बताया कि आरिफ अंसारी निवासी ग्राम सौरहा व छात्र अंकित कुमार निवासी शेखपुर अपनी मोटरसाइकिल से आ रहे थे। इसी दौरान फरेंदा मार्ग पर जहलीपुर के पास एक बैट्री रिक्शा से उनकी मोटरसाइकिल टकरा गई। जिससे रिक्शा चालक नाथू गुप्ता निवासी रत्तुपुर व आरिफ अंसारी व अंकित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।

तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बृजमनगंज में उपचार के लिए भेजा गया है। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला अस्पताल सिद्धार्थनगर के लिए रेफर कर दिया है।जबकि घायलों के स्वजनों को सूचना दे दी गई है। घायल अंकित कुमार बृजमनगंज में स्थित रामबक्श शांति देवी पब्लिक स्कूल का छात्र है।

Location :