

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बनकटी, फरेंदा में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर घोर लापरवाही सामने आई है। बुधवार सुबह इलाज के लिए पहुंचे मरीजों को उस समय निराशा हाथ लगी जब केंद्र पर कोई भी चिकित्सक, फार्मासिस्ट या पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद नहीं था। पूरे परिसर में सन्नाटा पसरा हुआ था और मरीज बिना इलाज के वापस लौटने को मजबूर हो गए।
सीएचसी में लापरवाह स्वास्थ्यकर्मियों पर गिरी गाज
Pharenda (Maharajganj): सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बनकटी, फरेंदा में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर घोर लापरवाही सामने आई है। बुधवार सुबह इलाज के लिए पहुंचे मरीजों को उस समय निराशा हाथ लगी जब केंद्र पर कोई भी चिकित्सक, फार्मासिस्ट या पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद नहीं था। पूरे परिसर में सन्नाटा पसरा हुआ था और मरीज बिना इलाज के वापस लौटने को मजबूर हो गए।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार इस घटना की जानकारी फरेंदा क्षेत्र निवासी एक युवक ने दी। उन्होंने बताया कि वह सुबह 9 बजे सीएचसी पहुंचे थे, लेकिन उन्हें वहां कोई भी स्वास्थ्यकर्मी नजर नहीं आया। इस पर उन्होंने तत्काल इसकी सूचना मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) कार्यालय को दी। सीएमओ कार्यालय की ओर से जब फोन पर पुष्टि की गई तो यह बात सामने आई कि सीएचसी का संचालन प्रतिदिन सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक होता है, इसके बावजूद मौके पर एक भी कर्मचारी उपस्थित नहीं था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएमओ महराजगंज ने कड़ा रुख अपनाते हुए सभी अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। साथ ही संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही दोहराई गई तो कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
सीएमओ ने कहा, “सीएचसी 24×7 सेवाएं देने वाला एक महत्वपूर्ण संस्थान है। यहां किसी भी समय मरीज स्वास्थ्य सेवाएं लेने पहुंच सकते हैं। ऐसे में स्टाफ का समय से ड्यूटी पर मौजूद रहना अत्यंत आवश्यक है।” उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि आगे से किसी भी कर्मचारी द्वारा समय की पाबंदी नहीं निभाई गई, ड्यूटी से गैरहाजिरी पाई गई या मरीजों को बिना इलाज लौटाया गया तो उसके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जाएगी।
यह पूरा मामला जिलाधिकारी महराजगंज एवं गोरखपुर मंडल के अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को भी अवगत करा दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की इस सख्ती के बाद अब क्षेत्रीय लोगों को उम्मीद है कि सीएचसी में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होंगी और मरीजों को समय पर इलाज मिल सकेगा।
Nainital High Court: हरिद्वार में बंद होंगे सभी स्टोन क्रशर? नैनीताल हाईकोर्ट का चौंकाने वाला आदेश