फरेंदा सीएचसी में लापरवाह स्वास्थ्यकर्मियों पर गिरी गाज, सीएमओ ने की ये कार्यवाही
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बनकटी, फरेंदा में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर घोर लापरवाही सामने आई है। बुधवार सुबह इलाज के लिए पहुंचे मरीजों को उस समय निराशा हाथ लगी जब केंद्र पर कोई भी चिकित्सक, फार्मासिस्ट या पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद नहीं था। पूरे परिसर में सन्नाटा पसरा हुआ था और मरीज बिना इलाज के वापस लौटने को मजबूर हो गए।