

इस वक्त की सबसे बड़ी खबर चौंकाने वाली है, क्योंकि देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ ने अचानक इस्तीफा देकर सबको हैरान कर दिया। जिसके बाद सबसे बड़ा सवाल यह है कि अब देश का उपराष्ट्रपति कौन बनेगा।
जगदीप धनकड़, पूर्व उपराष्ट्रपति (फाइल फोटो)
New Delhi: इस वक्त की सबसे बड़ी खबर चौंकाने वाली है, क्योंकि देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ ने अचानक इस्तीफा देकर सबको हैरान कर दिया। जिसके बाद सबसे बड़ा सवाल यह है कि अब देश का उपराष्ट्रपति कौन बनेगा। धनखड़ का इस्तीफा ऐसे समय में आया है जब संसद का मानसून सत्र शुरू ही हुआ है।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार देर शाम स्वास्थ्य का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। धनखड़ का इस्तीफा ऐसे समय में ऐसे में अब ये जानना जरूरी है कि आखिर उपराष्ट्रपति का चुनाव कैसे होता है।
उपराष्ट्रपति के चुनाव में सिर्फ लोकसभा और राज्यसभा के सांसद हिस्सा लेते हैं। इस चुनाव में मनोनीत सदस्य भी हिस्सा लेते हैं। जबकि, राष्ट्रपति चुनाव में लोकसभा सांसद और सभी राज्यों की विधानसभा के विधायक वोटिंग करते हैं।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दिया इस्तीफा
#VicePresidentJagdeepDhankharresigned #NewdelhiNews pic.twitter.com/aSBp6GAzG7— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) July 21, 2025
उपराष्ट्रपति बनने के लिए क्या होनी चाहिए योग्यताएं
उपराष्ट्रपति का चुनाव लड़ने के लिए भारत का नागरिक होना जरूरी है। उसकी उम्र 35 साल से ज्यादा होनी चाहिए और वो राज्यसभा का सदस्य चुने जाने की सारी योग्यताओं को पूरा करता हो। उपराष्ट्रपति का चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार को 15 हजार रुपये भी जमा कराने होते हैं। ये जमानत राशि की तरह होते हैं। चुनाव हार जाने पर या 1/6 वोट नहीं मिलने पर ये राशि जमा हो जाती है।
उपराष्ट्रपति चुनाव में कैसे होती है वोटिंग?
उपराष्ट्रपति चुनाव दोनों सदनों के सांसद हिस्सा लेते हैं। इनमें राज्यसभा के 245 और लोकसभा के 543 सांसद हिस्सा लेते हैं। राज्यसभा सदस्यों में 12 मनोनित सांसद भी इसमें शामिल होते हैं।