हिंदी
डाइनामाइट न्यूज़ लेकर आया है आपके लिए रोजाना की बड़ी खबरें और देशभर की निगाहों वाली प्रमुख घटनाएं। सुबह-सुबह इस न्यूज ब्रीफिंग के जरिए आप पूरे दिन की ताज़ा अपडेट्स से जुड़े रहेंगे।
आज की ताजा खबरें
उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज में एक बड़ा सड़क हादसा कुछ दिनों पहले घटित हुआ था। मिली जानकारी के अनुसार, 19 सितम्बर की सुबह लगभग 08:30 बजे महराजगंज–गोरखपुर मार्ग पर अगया पुल के निकट तीन रोडवेज बसें आपस में टकरा गईं। इन बसों के नंबर क्रमशः UP 56 BT 2412, UP 78 HN 3840 और UP 53 IT 6360 बताए गए हैं। इस हादसे में लगभग 29 यात्री घायल हो गए।
उत्तर प्रदेश में, राज्य निर्वाचन आयोग ने 127 राजनीतिक दलों को नोटिस जारी किया है, जिनमें आजाद समाज पार्टी भी शामिल है। यह नोटिस विधानसभा और लोकसभा चुनावों के दौरान किए गए खर्च का विवरण प्रस्तुत न करने के कारण दिया गया है। आयोग ने यह कार्रवाई उन दलों के खिलाफ की है जिन्होंने चुनाव के बाद अपने खर्च का ब्योरा नहीं दिया।
देहरादून-केदारनाथ सोना विवाद की जांच रिपोर्ट सामने आई है। मामले में गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय की जांच में BKTC को क्लीन चिट दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार, BKTC ने ना तो सोना खरीदा और ना ही उसे गर्भगृह में लगवाया। शासन के निर्देश पर यह जांच की गई थी।
कौशाम्बी के कड़ाधाम थाना क्षेत्र के दर्जिन के पुरवा में सवारियों से भरी गाड़ी टायर पंक्चर होने के बाद सड़क से उतरकर हादसे का शिकार हो गई। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। घटना में कई लोग घायल हुए हैं, जांच जारी है।
उत्तर प्रदेश के बदायूं जनपद से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां छोटी सराय मोहल्ले में एक कबाड़ की दुकान में ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से आग लग गई। आग से चार लोग झुलस गए। दुकानदारों ने मुश्किल से आग पर काबू पाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और घायलों के बयान जिला अस्पताल में दर्ज किए।
सुप्रीम कोर्ट ने शरजील इमाम, उमर खालिद, गुलफिशा फातिमा, मीरान हैदर और शिफा उर रहमान की याचिकाओं पर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है। ये याचिकाएं दिल्ली हाईकोर्ट के उस आदेश को चुनौती दे रही है जिसमें 2020 के उत्तर-पूर्व दिल्ली दंगों के यूएपीए मामले में उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई 7 अक्टूबर को निर्धारित की है।
12 जून 2025 को देश के नागरिक उड्डयन इतिहास की एक भयावह घटना में एयर इंडिया का बोइंग विमान अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 241 यात्रियों समेत कुल 260 लोगों की जान चली गई थी। हादसे के लगभग 100 दिन बीतने के बाद भी जांच प्रक्रिया को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
कानपुर से दिल्ली जा रही एक फ्लाइट में रविवार को चूहा दिखने के बाद हड़कंप मच गया। इसके बाद फ्लाइट को चकेरी एयरपोर्ट पर रोका गया और सर्चिंग शुरू की गई। करीब 3 घंटे तक फ्लाइट की तलाशी चलती रही।
कतर में कमाई के अवसर भारतीयों के लिए आकर्षक हैं। यहां की करेंसी कतरी रियाल भारतीय रुपये से अधिक मूल्यवान है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 4 लाख 25 हजार कतरी रियाल कमाने पर भारतीय 1 करोड़ रुपये बना सकते हैं।
वाराणसी में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता डॉ. अरविंद राजभर ने 2027 विधानसभा चुनाव को लेकर सुभासपा की रणनीति स्पष्ट की। उन्होंने 28 सीटों पर चुनाव लड़ने का संकेत दिया और वाराणसी की दो विधानसभा सीटों पर दावा ठोका। साथ ही पुलिस-वकील विवाद और योगी सरकार के अधिकारियों पर भी तीखा हमला बोला।
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 के सुपर-4 का मुकाबला हमेशा की तरह हाई-वोल्टेज रहा, लेकिन इस बार मैदान पर एक ऐसा पल देखने को मिला जिसने क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज़ साहिबज़ादा फरहान के अर्धशतक के बाद किए गए अनोखे सेलिब्रेशन ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। उनके ‘बंदूक चलाने’ वाले अंदाज़ का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है और इसे लेकर काफी चर्चा हो रही है।
पाकिस्तान का खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत एक बार फिर सेना के खून-खराबे का गवाह बन गया है। बीती रात लंडी कोटल तहसील के मात्रे दारा गांव में पाकिस्तानी सेना ने एक भयावह एयर स्ट्राइक की, जिसमें अब तक 30 से अधिक निर्दोष नागरिकों की जान जा चुकी है। मृतकों में कई मासूम बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। चुनाव आयोग 30 सितंबर के बाद राज्य का दौरा कर सकता है और उसके तुरंत बाद तारीखों का ऐलान संभव है। इस बार चुनाव दुर्गा पूजा और दीपावली के बीच कराए जाने की संभावना है।
एशिया कप 2025 के सुपर 4 मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। खेल में क्रिकेट के साथ-साथ खिलाड़ियों के बीच बहस और टकराव ने भी दर्शकों का ध्यान खींचा। भारत की एकतरफा जीत से ज्यादा चर्चा उस गर्मागरम पल की हो रही है, जब अभिषेक शर्मा और हारिस रऊफ के बीच मैदान पर बहस हो गई।
22 सितंबर से देश में नया GST 2.0 लागू हो गया है। आम आदमी को साबुन, डायपर और ब्रेड जैसी चीजों पर राहत मिली है, जबकि तंबाकू, कोल्ड ड्रिंक और लग्जरी गाड़ियां हुईं महंगी। टैक्स के इस नए ढांचे का असर सीधे जनता की जेब पर दिखेगा।
राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान को दोहराया, जिसमें कहा गया था कि ऑपरेशन सिंदूर को समाप्त नहीं किया गया, केवल रोका गया है और यदि जरूरत पड़ी तो इसे फिर से शुरू किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह पाकिस्तान के व्यवहार पर निर्भर करता है कि भविष्य में भारत सैन्य कार्रवाई करेगा या नहीं।
उत्तर प्रदेश में सड़क हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिससे शासन की तमाम कोशिशें नाकाम साबित हो रही हैं। अगस्त तक हादसों में मौतों की संख्या में 17.8% और घायलों की संख्या में 15.4% की वृद्धि हुई है। टॉप 20 जिलों में प्रयागराज सबसे अधिक मौतों वाला जिला बना हुआ है।
कन्नौज जिले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले उमर्दा गांव में रविवार को एक मामूली विवाद ने देखते ही देखते हिंसक रूप धारण कर लिया। घटना की शुरुआत घर के बाहर की जा रही गाली-गलौज के विरोध से हुई, लेकिन बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और लाठी-डंडों से एक-दूसरे पर हमला कर बैठे। इस झड़प में दो लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
देश में 22 सितंबर से लागू हुए GST 2.0 रिफॉर्म ने आम जनता को बड़ी राहत दी है। रोजमर्रा की इस्तेमाल होने वाली 20 से अधिक चीजों के दाम घटाए गए हैं। अब दूध, ब्रेड, पनीर, मक्खन, घी, आइसक्रीम, पास्ता और शैंपू तक सस्ते मिलेंगे।
डाइनामाइट न्यूज़ आपके लिये लेकर आया है रोजाना के बड़े अपडेट्स। साथ ही ऐसी खबरें, जिन पर पूरी देश की निगाहें टिकी हुई हैं। सुबह-सुबह अपनी इस न्यूज ब्रीफिंग के जरिए हम आपको पूरे दिन के लिए खबरों से अपडेट करने जा रहे हैं।