यदुवंशी स्कूल की दोस्ती हुई दुश्मनी में तब्दील: 11वीं के छात्र ने नाबालिग दोस्त को मारी गोली, जानें किस जुगाड़ से लाया था पिस्टल

गुरुग्राम के सेक्टर-48 में 11वीं के छात्र ने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से अपने क्लासमेट को गोली मार दी। दो महीने पुराने विवाद के चलते अंजाम दी गई इस वारदात में घायल छात्र की हालत गंभीर है। पुलिस ने दोनों नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 9 November 2025, 7:52 PM IST
google-preferred

Gurugram: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले नाबालिग छात्र ने अपने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से 17 वर्षीय क्लासमेट को गोली मार दी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी छात्र और उसके एक नाबालिग साथी को हिरासत में ले लिया है। गोली लगने से घायल छात्र की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसका इलाज मेदांता अस्पताल में चल रहा है।

यह घटना शनिवार 8 नवंबर की रात गुरुग्राम के सेक्टर-48 स्थित एक किराए के मकान में हुई। पुलिस को देर रात सदर थाने में सूचना मिली कि एक किशोर को गोली लगी है। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, घायल को परिजन अस्पताल ले जा चुके थे। मौके से पुलिस ने एक पिस्टल, एक मैगजीन, पांच कारतूस और कमरे में रखे बॉक्स से एक और मैगजीन एवं 65 कारतूस बरामद किए।

महाराष्ट्र की ‘लैंड डील’ पर बवाल: 1800 करोड़ जमीन घोटाले में फंसे अजित पवार के बेटे! पढ़ें घोटाले की पूरी कहानी

दो महीने पुराना विवाद बना विवाद की जड़

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गोलीबारी की वजह दो छात्रों के बीच दो महीने पुराना विवाद था। तीनों किशोर यदुवंशी स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ते हैं और एक-दूसरे के दोस्त थे। अधिकारियों के अनुसार विवाद किसी छोटी-सी बात पर शुरू हुआ था, जो बाद में गहरी रंजिश में बदल गया। आरोपी ने बदला लेने की नीयत से यह वारदात रची।

घायल छात्र की मां ने पुलिस को बताया कि शनिवार शाम उनके बेटे के दोस्त ने फोन कर मिलने के लिए बुलाया। पहले तो उन्होंने बेटे को रोकने की कोशिश की, लेकिन बाद में अनुमति दे दी। लड़का खेड़कीदौला टोल प्लाजा तक गया, जहां उसका दोस्त पहले से मौजूद था। वहां से दोनों आरोपी छात्र के किराए के मकान पहुंचे, जहां पहले से एक और नाबालिग मौजूद था। कुछ ही देर बाद उनके बीच झगड़ा हुआ और आरोपी ने अपने पिता की पिस्तौल निकालकर गोली चला दी, जो छात्र की गर्दन में जा लगी।

सूचना मिलने के बाद गुरुग्राम सदर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और अन्य दो किशोरों को हिरासत में ले लिया। घायल छात्र की स्थिति अभी भी गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मां की शिकायत के आधार पर दोनों नाबालिगों के खिलाफ हत्या के प्रयास (Section 307 IPC) समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।

गिनते-गिनते थक गई पुलिस! लेकिन नहीं खत्म हुए नोट, पढ़ें प्रतापगढ़ पुलिस की सबसे बड़ी रेड

पिता की पिस्टल से किया कांड

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी छात्र के पिता प्रॉपर्टी डीलर हैं और उनके पास लाइसेंसी पिस्टल थी। हथियार घर में ही रखा रहता था और बेटे को इसकी जानकारी थी। उसने पिता की गैरहाजिरी में पिस्तौल निकाली और अपने दोस्त पर हमला कर दिया। वारदात के समय तीनों छात्र कमरे में खाना-पीना कर रहे थे। इसी दौरान पुराने विवाद को लेकर कहासुनी हुई, जिसके बाद गोली चली। आसपास के लोगों ने आवाज सुनकर पुलिस को सूचना दी।

गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि दोनों नाबालिगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी को हथियार तक पहुंच कैसे मिली और क्या पिता की लापरवाही से यह अपराध संभव हुआ? फिलहाल, घायल छात्र की स्थिति गंभीर है और उसे वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल हथियार को जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए दोनों आरोपियों को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा।

Location : 
  • Gugugram

Published : 
  • 9 November 2025, 7:52 PM IST