ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी का आज 8वां दिन: चार दिन की रिमांड पर कोर्ट ने दी मंजूरी, फिर हुआ नया खुलासा

जांच एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि क्या ज्योति का किसी आतंकी साजिश से सीधा संबंध है? पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 22 May 2025, 5:11 PM IST
google-preferred

हरियाणा: पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार की गई हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी को आज आठ दिन हो गए हैं। इस केस में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। जांच एजेंसियों को शक है कि ज्योति भारत की संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तान को भेज रही थी और उसकी गतिविधियों के केंद्र में ISI के अधिकारी थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जांच एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि क्या ज्योति का किसी आतंकी साजिश से सीधा संबंध है? खासकर कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले से पहले और बाद की उसकी गतिविधियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। एजेंसियां यह जानने की कोशिश कर रही हैं कि उस दौरान वह किन लोगों के संपर्क में थी और क्या उसने किसी को संवेदनशील सूचना दी।

कोर्ट में पेशी और रिमांड बढ़ी

आज गुरुवार को ज्योति को एक बार फिर कोर्ट में पेश किया गया, जहां हिसार पुलिस ने उसकी चार दिन की और रिमांड मांगी और वह कोर्ट ने मंजूर कर ली। सुनवाई के दौरान न तो किसी अधिकारी ने मीडिया से बात की और न ही ज्योति को उसके पिता से मिलने दिया गया। इससे पहले पांच दिन की पुलिस रिमांड के दौरान एनआईए, मिलिट्री इंटेलिजेंस, आईबी और अन्य एजेंसियों ने उससे पूछताछ की थी।

'मेरी शादी पाकिस्तान में करवा दो'

ज्योति और पाकिस्तानी एजेंसी के अधिकारी अली हसन के बीच के कुछ कथित चैट और ऑडियो भी सामने आए हैं। जिनमें हसन से ज्योति कहती है, "मेरी शादी पाकिस्तान में करवा दो।" यह संवाद ज्योति के पाकिस्तान से जुड़ाव की पुष्टि करता है। हालांकि, हिसार पुलिस का कहना है कि उनके पास इस संबंध में कोई पुख्ता सबूत अभी नहीं है।

बैंक अकाउंट और विदेशी फंडिंग की जांच

जांच के दौरान यह सामने आया कि ज्योति के चार बैंक अकाउंट हैं और उनमें से एक में दुबई से ट्रांजैक्शन के प्रमाण मिले हैं। पुलिस यह जानने में लगी है कि ज्योति को विदेश से पैसा किस माध्यम से और किस उद्देश्य से मिला। उसके तीन मोबाइल फोन और एक लैपटॉप को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

कौन है ज्योति मल्होत्रा?

ज्योति हरियाणा के हिसार की न्यू अग्रसेन कॉलोनी की रहने वाली है। एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाली ज्योति के पिता बढ़ई हैं, जबकि घर खर्च ज्यादातर उसके चाचा की पेंशन से चलता है। माता-पिता का 20 साल पहले तलाक हो चुका है। ज्योति ने एफसीजे कॉलेज (हिसार) से ग्रेजुएशन किया और फिर दिल्ली में रहकर नौकरी करने लगी। कोविड के बाद नौकरी छूटने पर वह वापस हिसार आ गई और सोशल मीडिया पर वीडियो बनाने लगी। वर्ष 2019 में यूट्यूब चैनल शुरू किया और धीरे-धीरे उसमें लोकप्रियता बढ़ी।

वायरल वीडियो और पाकिस्तान कनेक्शन

शुरुआती दिनों में ज्योति के वीडियो लोकल मार्केट, सस्ते कपड़े और ट्रैवल पर आधारित थे। वर्ष 2024 में उसने ढाका और नेपाल, फिर करतारपुर कॉरिडोर और पाकिस्तान पर आधारित वीडियो बनाए, जो वायरल हो गए। मार्च 2025 में पाकिस्तान पर बनाए गए वीडियो सीरीज को लाखों लोगों ने देखा।

पांच सितारा होटल में ठहरी थी ज्योति

जांच में पता चला है कि ज्योति पाकिस्तान स्थित पांच सितारा होटल में ठहरी थी, जहां उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी पाकिस्तानी एजेंसियों ने ली थी। ये सारे इंतजाम ISI अधिकारी अली हसन ने किए थे। वहीं, उसने पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों शाकिर और राणा शहबाज से भी मुलाकात की थी। शाकिर के नंबर को वह 'रट रंधावा' के नाम से सेव करती थी, जिससे शक न हो।

पाकिस्तानी दूतावास से भी संबंध

ज्योति की पाकिस्तान दूतावास में अधिकारियों से करीबी का भी खुलासा हुआ है। उसका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी दूतावास में आयोजित पाकिस्तान नेशनल डे की पार्टी में शामिल हुई थी। वहां उसकी मुलाकात दानिश (असली नाम एहसान-उर-रहीम) से हुई थी, जिसे भारत सरकार ने 13 मई को जासूसी के आरोप में देश छोड़ने का आदेश दिया था।

ISI एजेंट से मुलाकात

दानिश के जरिए ज्योति की मुलाकात ISI एजेंट अली हसन से हुई थी। यहीं से उसका आईएसआई के संपर्क में आना शुरू हुआ। पाकिस्तान यात्रा के बाद वह व्हाट्सएप, टेलीग्राम और स्नैपचैट जैसे माध्यमों से भारत से जुड़ी संवेदनशील जानकारी साझा करने लगी।

Location : 

Published : 

No related posts found.