भारत की राजनीति में ब्राजील मॉडल की एंट्री! जानें कौन है जिसको राहुल गांधी ने बताया फर्जी वोटर, लरिसा ने खुद बताई सच्चाई

राहुल गांधी द्वारा हरियाणा की वोटर लिस्ट में फर्जी मतदाताओं के उदाहरण के रूप में जिस ब्राजीलियाई मॉडल की तस्वीर दिखाई गई थी, उस महिला लरिसा ने अब प्रतिक्रिया दी है। उसने इंस्टाग्राम पर वीडियो जारी कर कहा कि उसका भारत या राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है और उसकी तस्वीर का गलत इस्तेमाल किया गया।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 6 November 2025, 5:34 PM IST
google-preferred

New Delhi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाते समय जिस ब्राजीलियाई मॉडल की तस्वीर दिखाई गई थी, उस महिला का अब बयान सामने आया है। इस महिला का नाम लरिसा है, जो ब्राजील की रहने वाली पूर्व मॉडल और वर्तमान में डिजिटल इन्फ्लूएंसर हैं। लरिसा ने सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो में कहा है कि उनका भारत या भारतीय राजनीति से कोई संबंध नहीं है और उनकी तस्वीर का गलत इस्तेमाल किया गया है।

राहुल गांधी ने क्या आरोप लगाया था?

राहुल गांधी ने 5 नवंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान वोटर लिस्ट में 25 लाख फर्जी मतदाताओं की बात कही थी। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक महिला की तस्वीर दिखाते हुए कहा था कि यह महिला ब्राजील की मॉडल है, लेकिन हरियाणा में 22 बार अलग-अलग नामों से वोट डाल चुकी है। राहुल ने इस उदाहरण से वोटर लिस्ट में कथित गड़बड़ी और फर्जी पहचान का मामला उठाया था।

जेएनयू छात्रसंघ चुनाव 2025: कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना जारी, लेफ्ट यूनिटी और एबीवीपी में कांटे की टक्कर; जल्द होगा फैसला

अब इसी महिला ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। लरिसा ने इंस्टाग्राम पर पुर्तगाली भाषा में एक वीडियो जारी किया है, जिसे भारत में वायरल होने के बाद पत्रकारों ने हिंदी और अंग्रेजी में अनुवाद किया है।

"मेरा भारत की राजनीति से कोई लेना-देना नहीं"

अपने संदेश में लरिसा ने कहा, “हैलो इंडिया! मुझे भारतीय पत्रकारों के लिए एक वीडियो बनाने को कहा गया था, इसलिए मैं ये वीडियो बना रही हूं। मुझे भारत की राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। मैं कभी भारत नहीं गई। मैं पहले मॉडल थी और अब एक डिजिटल इंफ्लूएंसर हूं। मैं भारत के लोगों से प्यार करती हूं। नमस्ते।”

ब्राजीलियन महिला ने कहा- अब मैं मॉडलिंग नहीं करती

उन्होंने आगे कहा, “यह मामला अब काफी गंभीर हो गया है। कुछ भारतीय पत्रकार मुझसे संपर्क कर रहे हैं और मेरा इंटरव्यू करना चाह रहे हैं। मैंने सभी को जवाब दिया है। जी हां, मैं वही रहस्यमयी ब्राजीलियन महिला हूं जिसके बारे में चर्चा हो रही है। लेकिन मैं अब मॉडलिंग नहीं करती, मैं सिर्फ बच्चों की देखभाल करती हूं।”

"अब मुझे भारत के कुछ शब्द सीखने होंगे"

लरिसा ने मुस्कराते हुए यह भी कहा, “आपको लगता है कि मैं इंडियन जैसी दिखती हूं? मुझे तो लगता है कि मैं मेक्सिकन जैसी दिखती हूं। मैं भारत के लोगों की दयालुता और स्नेह के लिए धन्यवाद कहना चाहती हूं। मुझे आपकी भाषा नहीं आती, लेकिन अब मुझे भारत के कुछ शब्द सीखने होंगे।”

121 पर गिरे थे 2 विकेट, फिर लगातार 6 प्लेयर्स लौटे पवेलियन; ऑस्ट्रेलिया के सामने भारतीय बल्लेबाजी फ्लॉप

"मैं भारत में फेमस हो जाऊंगी?"

उन्होंने मज़ाकिया अंदाज में कहा कि इस विवाद की वजह से वह भारत में मशहूर हो गई हैं। “क्या आप यकीन कर सकते हैं कि मैं भारत में फेमस हो जाऊंगी? अब मुझे लगता है कि मुझे भारत से बहुत सारे फॉलोअर्स मिलेंगे।”

तस्वीर एक “स्टॉक इमेज वेबसाइट” से किसी ने खरीदी थी

लरिसा ने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी तस्वीर एक “स्टॉक इमेज वेबसाइट” से किसी ने खरीदी थी, जिसे बाद में गलत संदर्भ में इस्तेमाल किया गया। उन्होंने कहा कि वह नहीं जानतीं कि उनका चेहरा भारतीय वोटर कार्ड या किसी दस्तावेज़ में क्यों इस्तेमाल किया गया।

इंस्टाग्राम अकाउंट भारतीय फॉलोअर्स से भर गया

भारत में सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद लरिसा का इंस्टाग्राम अकाउंट भारतीय फॉलोअर्स से भर गया है। कई लोगों ने मजाकिया टिप्पणियां करते हुए उन्हें “India’s most famous voter” कहा तो कई ने राहुल गांधी पर तंज कसा कि “वो महिला खुद कह रही है कि उसे राजनीति से कोई मतलब नहीं।”

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 6 November 2025, 5:34 PM IST