‘आतंकी ठिकानों को खंडहर बना दिया, पाकिस्तान की नींद उड़ी हुई है’- लाल किले से गरजे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से देश को संबोधित किया। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और आत्मनिर्भर भारत के महत्व पर जोर दिया। पाकिस्तान की धमकियों के खिलाफ सख्त संदेश देते हुए एकता और नारी शक्ति को भी सराहा।

Updated : 15 August 2025, 10:41 AM IST
google-preferred

New Delhi: 15 अगस्त 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित किया। अपने भाषण में उन्होंने एकता, नारी शक्ति, धारा 370 हटाने जैसी ऐतिहासिक उपलब्धियों पर गर्व जताया और साथ ही ऑपरेशन सिंदूर के वीर जवानों को सलाम किया। उन्होंने आतंकवाद और पड़ोसी पाकिस्तान की साज़िशों के खिलाफ सख्त रुख अपनाने का भी भरोसा दिलाया।

पीएम मोदी का लाल किले से संबोधन

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि ये 140 करोड़ भारतीयों के लिए खुशियों का पल है, जब देश की एकता और अखंडता मजबूत हो रही है। उन्होंने कहा कि देश के हर हिस्से से तिरंगे की जयकार सुनाई दे रही है, चाहे वह रेगिस्तान हो, हिमालय की चोटियां हों या समुद्र तट। उन्होंने कहा, 'हमारी जान से भी प्यारी यह धरती हमें गर्व देती है।'

पीएम मोदी ने नारी शक्ति के योगदान को याद करते हुए कहा कि आज़ादी की लड़ाई में महिलाओं की भूमिका अहम रही है। उन्होंने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती का जिक्र करते हुए उन्हें संविधान के लिए बलिदान देने वाला देशभक्त बताया। धारा 370 को हटाकर देश ने “एक संविधान, एक देश” का सपना साकार किया है, जिसे उन्होंने सच्ची श्रद्धांजलि दी।

पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम मोदी का संदेश

पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले का उल्लेख करते हुए बताया कि आतंकवादियों ने निर्दोषों को बेरहमी से मौत के घाट उतारा था। उन्होंने कहा कि पूरे देश और विश्व ने इस घटना को आक्रोश और दुःख के साथ देखा। ऐसे हमलों के बाद सेना को खुली छूट दी गई और इसी के तहत ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया।

Independence Day 2025

स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ करते हुए कहा कि यह सेना की रणनीति और साहस का परिचायक था, जिसमें सेना ने सैकड़ों किलोमीटर घुसकर आतंकी ठिकानों को पूरी तरह तबाह कर दिया। पीएम मोदी ने कहा, 'पाकिस्तान की नींद अभी भी उड़ी हुई है और वहां रोज नई-नई तबाहियों के खुलासे हो रहे हैं।' उन्होंने साफ किया कि आतंकवाद को पालने-पोसने वालों को अब अलग-अलग नहीं, बल्कि सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया जाएगा।

पाकिस्तान की न्यूक्लियर धमकी का करारा जवाब

हाल ही में पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर द्वारा न्यूक्लियर हमले की धमकी पर पीएम मोदी ने कड़ा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि भारत अब इस तरह की धमकियों को सहने वाला नहीं है। यह ब्लैकमेलिंग काफी समय से चल रही है, लेकिन अब भारत इस पर कोई समझौता नहीं करेगा। अगर दुश्मन आगे बढ़ा तो हमारी सेना अपनी शर्तों पर जवाब देगी। 'अब खून और पानी साथ नहीं बहेगा,' मोदी ने चेतावनी दी।

आत्मनिर्भरता पर पीएम मोदी का जोर

प्रधानमंत्री ने कहा कि गुलामी ने देश को निर्धन बनाया था, लेकिन अब भारत आत्मनिर्भर बनने की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है। किसानों के अथक परिश्रम से देश अन्न में आत्मनिर्भर हुआ है। उन्होंने आत्मनिर्भरता को आज की सबसे बड़ी कसौटी बताया और कहा कि जितना हम दूसरों पर निर्भर रहेंगे, उतना ही गुलामी का डर बढ़ेगा।

रुपये की डॉलर पर निर्भरता कम होने पर भारत की सामर्थ्य बढ़ेगी, यही आत्मनिर्भरता है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का उदाहरण देते हुए बताया कि यह आत्मनिर्भरता ही थी जिसने देश को अपने हथियारों से आतंकियों को नेस्तनाबूत करने में सक्षम बनाया। अगर आत्मनिर्भरता नहीं होती तो देश को हमेशा सप्लाई की चिंता बनी रहती।

प्राकृतिक आपदाओं और राहत कार्यों का जिक्र

पीएम मोदी ने हाल की प्राकृतिक आपदाओं जैसे भूस्खलन और बादलों के फटने पर संवेदना जताई। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें पीड़ितों की मदद के लिए पूरी शक्ति से जुटी हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर देश को एकता, वीरता, आत्मनिर्भरता और भारत की रक्षा के लिए कटिबद्धता का संदेश दिया। उनके भाषण में साफ था कि आतंकवाद के खिलाफ सरकार अब सख्त कदम उठा रही है और देश के विकास के लिए आत्मनिर्भर भारत को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 15 August 2025, 10:41 AM IST