

दिल्ली के लोधी रोड़ पर स्थित एसएससी मुख्यालय पर हजारों अभ्यार्थियों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। आंदोलन कर रहे अभ्यार्थियो का आरोप है कि सरकारी लापरवाही और कथित साज़िश के चलते ऑनलाइन सिस्टम और परीक्षा प्रणाली से सरकार उनका भविष्य बर्बाद कर रही हैं।
एसएससी मुख्यालय पर प्रदर्शन
New Delhi: दिल्ली के लोधी रोड़ स्थित एसएससी मुख्यालय पर देश भर के हजारों अभ्यार्थियों ने गुरूवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। आंदोलन कर रहे अभ्यार्थियो का आरोप है कि एसएससी की लापरवाही और कथित साज़िश के चलते उनका भविष्य बर्बाद हो रहा है। छात्रों में ऑनलाइन सिस्टम और परीक्षा प्रणाली को लेकर गुस्सा है।
अभ्यार्थियों के साथ-साथ टीचरर्स भी आवाज बुलंद करते नजर आए, इस दौरान शिक्षकों का कहना था कि वो अपने अधिकार के लिए लड़ रहे हैं, तो शिक्षकों की गिरफ्तारी की जा रही है। उनके साथ मारपीट कर पुलिस द्वारा गिरफ्तारी की जा रही हैं।
दिल्ली में SSC परीक्षा में गड़बड़ी के खिलाफ हज़ारों अभ्यर्थी सड़कों पर उतर आए। उनका आरोप है कि ऑनलाइन सिस्टम और परीक्षा प्रक्रिया में सरकारी लापरवाही और साज़िश उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।
देश-दुनिया की हर बड़ी खबर पाने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यूट्यूब चैनल… pic.twitter.com/zCt2hHGlS5
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) July 31, 2025
कुछ और शिक्षकों का कहना था जो शिक्षक समाज को जागरूक करते हैं, आज वही अपने हक़ के लिए सड़क पर हैं। और बदले में उन्हें मिल रही है गिरफ्तारी और मारपीट। यह किसी लोकतांत्रिक देश की नहीं, एक असंवेदनशील व्यवस्था की पहचान है। शिक्षकों का सम्मान सुरक्षित हो, तभी शिक्षा का भविष्य सुरक्षित रहेगा।
पुलिस ने मौके पर हजारों की संख्या में मौजूद अभ्यार्थियों और टीचरर्स पर काबू करने के लिए लाठियां भांजी। जिसके बाद कुछ अभ्यार्थियों और टीचरर्स को हिरासत में भी लिया गया हैं।