SSC Protest: दिल्ली में एसएससी मुख्यालय पर देश भर के अभ्यार्थियों का प्रदर्शन, पुलिस ने भांजी लाठियां

दिल्ली के लोधी रोड़ पर स्थित एसएससी मुख्यालय पर हजारों अभ्यार्थियों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। आंदोलन कर रहे अभ्यार्थियो का आरोप है कि सरकारी लापरवाही और कथित साज़िश के चलते ऑनलाइन सिस्टम और परीक्षा प्रणाली से सरकार उनका भविष्य बर्बाद कर रही हैं।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 31 July 2025, 4:30 PM IST
google-preferred

New Delhi: दिल्ली के लोधी रोड़ स्थित एसएससी मुख्यालय पर देश भर के हजारों अभ्यार्थियों ने गुरूवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। आंदोलन कर रहे अभ्यार्थियो का आरोप है कि एसएससी की लापरवाही और कथित साज़िश के चलते उनका भविष्य बर्बाद हो रहा है। छात्रों में ऑनलाइन सिस्टम और परीक्षा प्रणाली को लेकर गुस्सा है।

अभ्यार्थियों के साथ-साथ टीचरर्स भी आवाज बुलंद करते नजर आए, इस दौरान शिक्षकों का कहना था कि वो अपने अधिकार के लिए लड़ रहे हैं, तो शिक्षकों की गिरफ्तारी की जा रही है। उनके साथ मारपीट कर पुलिस द्वारा गिरफ्तारी की जा रही हैं।

कुछ और शिक्षकों का कहना था जो शिक्षक समाज को जागरूक करते हैं, आज वही अपने हक़ के लिए सड़क पर हैं। और बदले में उन्हें मिल रही है गिरफ्तारी और मारपीट। यह किसी लोकतांत्रिक देश की नहीं, एक असंवेदनशील व्यवस्था की पहचान है। शिक्षकों का सम्मान सुरक्षित हो, तभी शिक्षा का भविष्य सुरक्षित रहेगा।

पुलिस ने मौके पर हजारों की संख्या में मौजूद अभ्यार्थियों और टीचरर्स पर काबू करने के लिए लाठियां भांजी। जिसके बाद कुछ अभ्यार्थियों और टीचरर्स को हिरासत में भी लिया गया हैं।

 

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 31 July 2025, 4:30 PM IST