

राहुल गांधी ने दिल्ली के इंदिरा भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया कि देशभर में चुनावी धांधली संगठित तरीके से हो रही है। उन्होंने कहा कि वोट डिलीट और ऐड करने का काम एक केंद्रीकृत आपरेशन से हो रहा है, जिसमें चुनाव आयोग पर भी गंभीर सवाल खड़े होते हैं।
राहुल गांधी ने लगाए आरोप
New Delhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज इंदिरा भवन, नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस (PC) की, जिसमें उन्होंने 'वोट चोरी' से जुड़े नए सबूत पेश किए और नए आरोप लगाए। उन्होंने दिल्ली में अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस को और विस्तार देते हुए नया सबूत पेश किया। इसमें उन्होंने एक महिला उम्मीदवार गोडाबाई का उदाहरण दिया, जिनके नाम से फर्जी लॉगिन बनाकर 12 वोटरों को वोटर लिस्ट से हटाने का दावा किया गया। यह केस आलंद (कर्नाटक) से जुड़ा है और कांग्रेस नेता ने इसे चुनावी प्रक्रिया में बड़ी धांधली करने का आरोप लगाया है। जिसका सबूत भी दिखाया है।
राहुल गांधी ने बताया कि 63 साल की गोडाबाई, जो आलंद की रहने वाली हैं और बूथ 37 से जुड़ी हैं, उनका नाम इस्तेमाल करके फर्जी लॉगिन बनाए गए। इस फर्जी आईडी से 12 वोटरों को वोटर लिस्ट से डिलीट कर दिया गया। खास बात यह है कि गोडाबाई को खुद इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी।
Rahul Gandhi: PC में राहुल गांधी ने दिखाए चौंकाने वाले सबूत, ‘वोट चोरों’ को बचाने का काम कर रही EC
प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने गोडाबाई का एक वीडियो भी दिखाया। वीडियो में महिला कहती हैं कि उन्हें पता ही नहीं कि उनका नाम इस तरह इस्तेमाल हुआ। न तो उन्होंने कभी वोट डिलीट करने के लिए कोई आवेदन किया और न ही उन्हें किसी प्रक्रिया की जानकारी थी। इससे साफ होता है कि किसी और ने उनकी पहचान का दुरुपयोग किया।
राहुल गांधी ने इस पूरे मामले को “सेंट्रलाइज्ड क्रिमिनल ऑपरेशन” बताया। उनका कहना है कि यह कोई लोकल घटना नहीं है बल्कि व्यवस्थित ढंग से पूरे देश में वोटरों को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि कई चुनावों में करोड़ों वोट इसी तरीके से डिलीट किए गए हैं और अब कांग्रेस ने इसकी असली तकनीक और सिस्टम को पकड़ लिया है।
राहुल गांधी का ‘हाइड्रोजन बम’ बयान: सियासत में भूचाल, जानिए क्या है इस बम की असली ताकत?
कांग्रेस नेता ने सीधे चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए कहा कि CEC ग्यानेश कुमार वोट चोरों की रक्षा कर रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा कि आयोग को पूरी पारदर्शिता के साथ यह बताना होगा कि आखिर फर्जी लॉगिन बनाकर वोटर लिस्ट से नाम हटाने की घटनाएं कैसे हो रही हैं।
राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में दोहराया कि उन्हें अपने संविधान और लोकतंत्र से गहरा लगाव है। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह लड़ाई सिर्फ कांग्रेस की नहीं है बल्कि देश के लोकतंत्र और हर नागरिक के अधिकार की है।
Rahul Gandhi: दिल्ली में राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज, 5 बड़ी बातें जिन पर रहेगी नज़र
यह केस दिखाता है कि अब कांग्रेस सिर्फ आरोप नहीं लगा रही बल्कि सबूतों के साथ चुनावी प्रक्रिया पर सवाल उठा रही है। अगर गोडाबाई का उदाहरण सही साबित होता है तो यह चुनाव आयोग और देश की पूरी लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए एक गंभीर चेतावनी होगी।