ओडिशा के स्कूल में दिल दहला देने वाली घटना, छात्र की गलती से झुलसे साथी; आखिर क्या है पूरा मामला

ओडिशा के रायगड़ा जिले के एक हाई स्कूल में पेंट थिनर से खेलने के दौरान आग लगने से चार छात्र झुलस गए। एक छात्र की हालत गंभीर है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने स्कूल परिसरों में सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 6 January 2026, 11:47 AM IST
google-preferred

Rayagada: ओडिशा के रायगड़ा जिले के बिसम कटक ब्लॉक स्थित एक हाई स्कूल में सोमवार को एक गंभीर हादसा सामने आया, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दियास्कूल परिसर में पेंट थिनर से खेलने के दौरान अचानक आग भड़क उठी, जिसकी चपेट में आकर चार छात्र झुलस गएइनमें से एक छात्र की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि तीन अन्य को भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है

जांच में जुटी पुलिस

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह घटना पाइकडाकुलुगुडा गांव के हाई स्कूल परिसर में हुईसूत्रों ने बताया कि कुछ छात्र स्कूल कैंपस में रखे पेंट थिनर से खेल रहे थेइसी दौरान उत्सुकतावश सॉल्वेंट को फर्श पर गिरा दिया गया और उसमें आग लगा दी गईबताया जा रहा है कि जब आग जल रही थी, तभी एक छात्र ने उस पर और पेंट थिनर स्प्रे कर दिया, जिससे आग अचानक भड़क गई और पास खड़े चार छात्र उसकी चपेट मेंगए

घायलों की हुई पहचान

हादसे में झुलसे छात्रों की पहचान बिराज तकरी, नलिन हुइका, रोहित खारा और सुदाम बाघा के रूप में हुई हैइनमें सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले बिराज तकरी को सबसे ज्यादा चोटें आई हैं और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही हैअन्य तीन छात्रों को भी जलने की चोटें आई हैं, हालांकि उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है

गोरखपुर में राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा बड़ा खुलासा, एक व्यक्ति ने बनवाए चार फर्जी पासपोर्ट, जानें आगे क्या हुआ

अस्पताल में चल रहा इलाज

घटना के तुरंत बाद स्कूल प्रशासन और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को बिसम कटक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गयाप्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें स्थानीय अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज जारी हैडॉक्टरों की टीम लगातार छात्रों की निगरानी कर रही है

अभी मामला दर्ज नहीं

घटना की सूचना मिलते ही मुनिगुडा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई हैमुनिगुडा थाने की इंस्पेक्टर-इन-चार्ज सौदामिनी बेहरा ने बताया कि पूरे मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही हैउन्होंने कहा कि घायलों के बयान दर्ज किए जाएंगे और यह पता लगाया जाएगा कि पेंट थिनर स्कूल परिसर में कैसे और किन परिस्थितियों में रखा गया थाफिलहाल इस मामले में कोई औपचारिक केस दर्ज नहीं किया गया है

बांग्लादेश में महिला सुरक्षा पर सवाल, हिंदू विधवा से दुष्कर्म; पुलिस ने एक को दबोचा

स्कूलों में सुरक्षा पर उठे सवाल

इस घटना ने एक बार फिर स्कूल परिसरों में सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए हैंज्वलनशील पदार्थों का खुले में होना और छात्रों की पहुंच में आना गंभीर चिंता का विषय हैअभिभावकों और स्थानीय लोगों ने स्कूल प्रशासन से इस तरह की लापरवाही पर सख्त कदम उठाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्तिहो

प्रशासन से सख्त कदमों की मांग

स्थानीय स्तर पर यह मांग भी उठ रही है कि स्कूलों में खतरनाक और ज्वलनशील सामग्री के भंडारण को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए जाएंसाथ ही छात्रों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करने और नियमित निरीक्षण की व्यवस्था करने की जरूरत पर जोर दिया जा रहा है

Location : 
  • Rayagada

Published : 
  • 6 January 2026, 11:47 AM IST

Advertisement
Advertisement