जल्द घर बैठे बदलेगा आधार में मोबाइल नंबर: UIDAI लॉन्च कर रहा नई डिजिटल सर्विस, पढ़ें ताजा अपडेट

आधार की शुरुआत 2009 में हुई थी। अब तक 142 करोड़ से अधिक आधार नंबर जारी किए जा चुके हैं। हालांकि, इनमें से 8 करोड़ से अधिक आधार धारकों की मृत्यु हो चुकी है, फिर भी केवल 1.83 करोड़ आधार कार्ड ही निष्क्रिय किए जा सके हैं।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 28 November 2025, 6:52 PM IST
google-preferred

New Delhi: देश के करोड़ों आधार धारकों के लिए एक बड़ी राहत वाली खबर सामने आई है। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) जल्द ही ऐसी डिजिटल सर्विस शुरू करने जा रहा है, जिसके बाद आधार कार्ड में दर्ज मोबाइल नंबर घर बैठे ही अपडेट किया जा सकेगा। अब तक मोबाइल नंबर बदलने के लिए लोगों को आधार एनरोलमेंट सेंटर जाना पड़ता था। जहां लंबी कतारें, बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन और कई औपचारिकताओं से गुजरना पड़ता था। लेकिन UIDAI की नई पहल इस प्रक्रिया को पूरी तरह डिजिटल और बेहद आसान बनाने जा रही है।

मोबाइल नंबर तुरंत अपडेट हो जाएगा

UIDAI के मुताबिक नया सिस्टम इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि उपयोगकर्ता को न किसी दस्तावेज़ की जरूरत पड़ेगी और न ही किसी प्रकार की फिजिकल वेरिफिकेशन की। मोबाइल नंबर अपडेट करने की पूरी प्रक्रिया कुछ ही मिनटों में घर बैठे पूरी हो जाएगी।

इसके लिए यूजर को सबसे पहले नया AADHAAR एप डाउनलोड करना होगा। ऐप में आधार नंबर और नया मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद पुराने या नए नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा। OTP वेरिफिकेशन पूरा होते ही यूजर को स्मार्टफोन कैमरे के जरिये फेस ऑथेंटिकेशन करना होगा, जिसके बाद मोबाइल नंबर तुरंत अपडेट हो जाएगा।

SIR पर बड़ा संकट: 70 हजार मतदाताओं को फॉर्म नहीं मिला, BLO की लापरवाही से हजारों नाम कटने की आशंका

नई डिजिटल सुविधा से बड़ी राहत साबित होगी

मोबाइल नंबर आधार का सबसे अहम हिस्सा है, क्योंकि बैंकिंग OTP, सरकारी सब्सिडी, इनकम टैक्स वेरिफिकेशन, वित्तीय सेवाओं की मंजूरी और DigiLocker जैसी सभी डिजिटल सर्विसेज मोबाइल वेरिफिकेशन पर आधारित हैं। ऐसे में नंबर बदल जाने या खो जाने पर कई महत्वपूर्ण काम रुक जाते हैं। अब तक इस समस्या का समाधान एनरोलमेंट सेंटर में जाकर ही होता था, लेकिन नई डिजिटल सुविधा खासकर दूरदराज इलाकों, बुजुर्गों और शारीरिक रूप से असमर्थ लोगों के लिए बड़ी राहत साबित होगी।

अखिलेश यादव का बड़ा कदम: अब SIR प्रक्रिया पर नजर रखेगी समाजवादी पार्टी, हर जिले में बनाई टीम

UIDAI ने एक महीने पहले ही अपना नया AADHAAR एप लॉन्च किया था, जिसमें कई आधुनिक और सुरक्षा आधारित फीचर शामिल किए गए हैं। नया ऐप एक फोन में 5 अलग-अलग लोगों के आधार स्टोर करने की सुविधा देता है। इसमें सिलेक्टिव डिस्क्लोजर का फीचर भी दिया गया है, जिससे यूजर किसी भी संस्था या व्यक्ति को केवल वही जानकारी साझा कर सकता है, जिसकी जरूरत है। ऐप में फेस ऑथेंटिकेशन आधारित सिक्योर लॉगिन दिया गया है, जिससे आधार डेटा की सुरक्षा पहले से कई गुना बढ़ जाती है।

यह ऐप पूरी तरह प्राइवेसी-फर्स्ट डिज़ाइन पर आधारित है

नए आधार एप में QR स्कैन करके पहचान शेयर करने का विकल्प भी जोड़ा गया है, ठीक वैसे ही जैसे UPI में QR स्कैन से पेमेंट किया जाता है। एप हिंदी, अंग्रेजी सहित कई भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है और इसकी सबसे खास बात यह है कि इंटरनेट न होने की स्थिति में भी आधार देखा जा सकता है। UIDAI का कहना है कि यह ऐप पूरी तरह प्राइवेसी-फर्स्ट डिज़ाइन पर आधारित है।

वर्चुअल ID जेनरेट करने जैसे कार्यों के लिए उपयोग किया जा सकेगा

पुराने mAadhaar एप का उपयोग खत्म नहीं हुआ है। वह अभी भी PDF डाउनलोड, PVC कार्ड ऑर्डर करने और वर्चुअल ID जेनरेट करने जैसे कार्यों के लिए उपयोग किया जा सकेगा। लेकिन नया AADHAAR ऐप उन लोगों के लिए अधिक उपयोगी है, जो रोजाना की पहचान संबंधी जरूरतों के लिए आसान और सुरक्षित डिजिटल विकल्प चाहते हैं। नई सेवा से होटल चेक-इन, बैंकिंग KYC, SIM एक्टिवेशन और यात्रा संबंधी पहचान प्रक्रिया पहले से कहीं तेज और सुरक्षित हो जाएगी।

142 करोड़ से अधिक आधार नंबर जारी किए जा चुके

गौरतलब है कि आधार की शुरुआत 2009 में हुई थी। अब तक 142 करोड़ से अधिक आधार नंबर जारी किए जा चुके हैं। हालांकि, इनमें से 8 करोड़ से अधिक आधार धारकों की मृत्यु हो चुकी है, फिर भी केवल 1.83 करोड़ आधार कार्ड ही निष्क्रिय किए जा सके हैं। ऐसे में UIDAI डिजिटल सिस्टम को मजबूत बनाकर पहचान प्रबंधन को और सटीक और आधुनिक बनाने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 28 November 2025, 6:52 PM IST