अखिलेश यादव का बड़ा कदम: अब SIR प्रक्रिया पर नजर रखेगी समाजवादी पार्टी, हर जिले में बनाई टीम

मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर समाजवादी पार्टी ने सतर्क रुख अपनाते हुए प्रदेशभर में 40 बड़े नेताओं को जिलास्तरीय निगरानी का जिम्मा सौंपा है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने खुद गणना फार्म भरकर कार्यकर्ताओं और जनता से प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी की अपील की है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 28 November 2025, 2:44 PM IST
google-preferred

Lucknow: मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) लगातार सक्रिय होती जा रही है। पार्टी ने आरोप लगाया था कि मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां की जा रही हैं, जिसके बाद अब सपा ने इस प्रक्रिया की निगरानी को पूरी तरह व्यवस्थित और मजबूत कर दिया है। पार्टी ने प्रदेश के 40 वरिष्ठ नेताओं को SIR प्रक्रिया की मॉनिटरिंग का जिम्मा सौंपा है।

प्रत्येक नेता को एक से दो जिलों का प्रभारी बनाते हुए निर्देश दिया गया है कि वे अपने आवंटित जिलों में जाकर पूरी प्रक्रिया पर कड़ी नजर रखें और हर गतिविधि की रिपोर्ट सीधे मुख्यालय भेजें।

अखिलेश यादव ने शुरू की पहल

पार्टी की इस रणनीति को चुनावी तैयारियों के रूप में देखा जा रहा है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने खुद आगे बढ़कर मतदाता गणना फार्म भरा और ‘एक्स’ पर पोस्ट कर आम जनता, कार्यकर्ताओं और समर्थकों से अपील की कि वे भी अपना-अपना फार्म अवश्य भरें और मतदाता सूची में अपना नाम ठीक-ठाक सुनिश्चित करें।

Delhi Police Exam Date: दिल्ली पुलिस भर्ती परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान, एसएससी ने जारी किया पूरा शेड्यूल

अखिलेश यादव ने किन नेताओं को सौंपी जिम्मेदारी

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सपा ने जिन नेताओं को जवाबदेही सौंपी है। उनमें पार्टी के शीर्ष चेहरे शामिल हैं। राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव को इटावा और बदायूं का प्रभारी बनाया गया है। वरिष्ठ नेता अवधेश प्रसाद को अयोध्या जिले की निगरानी सौंपी गई है। बलराम यादव को आजमगढ़, जबकि विशंभर प्रसाद निषाद को बांदा और फतेहपुर की जिम्मेदारी मिली है।

इनको भी सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

इसी क्रम में इंद्रजीत सरोज को प्रयागराज और कौशांबी, राज्यसभा सदस्य रामजी लाल सुमन को आगरा और हाथरस, पूर्व मंत्री रामअचल राजभर को वाराणसी, नीरज पाल को बागपत और लालजी वर्मा को अंबेडकरनगर का प्रभारी बनाया गया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी पार्टी ने अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए हरेंद्र मलिक को मुजफ्फरनगर और सहारनपुर की जिम्मेदारी दी है।

शुभांगी अत्रे ने ‘भाबीजी घर पर हैं’ को कहा अलविदा, Video में दिखाया शूट का आखिरी दिन

जिलास्तरीय तक टीम बनाई गई

इसके अलावा, पार्टी के प्रमुख रणनीतिकारों में शामिल राजीव राय, डॉ. मधु गुप्ता, कमाल अख्तर, ओमप्रकाश सिंह और अभिषेक मिश्रा सहित अन्य नेताओं को भी जिलास्तरीय प्रभार सौंपा गया है।

समाजवादी पार्टी की मांग

सपा का कहना है कि एसआईआर प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी, निष्पक्ष और सटीक होनी चाहिए, जिससे किसी भी मतदाता का नाम गलत तरीके से न हटे और न ही किसी प्रकार की छेड़छाड़ हो। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का मानना है कि यदि मतदाता सूची सही नहीं होगी तो चुनाव में निष्पक्षता की उम्मीद व्यर्थ होगी।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 28 November 2025, 2:44 PM IST