

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के घर से एक डायरी मिली है। उसने डायरी में पाकिस्तान को लेकर कई चौंकाने वाली जानकारियां लिखी हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर
Jyoti Malhotra
नई दिल्ली: यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के घर से एक डायरी मिली है। उसने डायरी में पाकिस्तान को लेकर कई चौंकाने वाली जानकारियां लिखी हैं। इस डायरी में देश -विदेश से जुड़ी हर जानकारी नोट है।
डाइनामाइट न्यूज के मुताबिक, डायरी के पन्नों पर उसने अपने जज्बात भी लिखे हैं। साथ ही बता दें कि कुछ ऐसी भारत की जासूसी से जुड़ी अहम बातों की जानकारी इस डायरी के माध्यम से आ सकती है।
डायरी में लिखे संस्मरण और मन की बातें
डायरी के पन्नों के मुताबिक,विदेश यात्राओं पर जाने से पहले ज्योति पूरा होमवर्क करती थी। ज्योति मल्होत्रा के घर से मिली डायरी में लिखे संस्मरण और मन की बातें बताती हैं कि वह किसी भी जगह जाने से पहले पूरा होमवर्क करती थी। वह अपनी डायरी में देश-विदेश से जुड़ी हर तरह की जानकारियां नोट करती थी।
डायरी के करीब 10 पन्नों पर ऐसे नोट
मिली जानकारी के मुताबिक, इस डायरी के करीब 10 पन्नों पर ऐसे नोट किए गए हैं। वहीं तीन पन्नों पर पाकिस्तान यात्रा का जिक्र है। आठ पन्ने अंग्रेजी में लिखे हैं, जबकि तीनों पन्नों पर हिंदी में पाकिस्तान के बारे में लिखा है। वर्ष 2012 के कैलेंडर को दर्शाती इस डायरी के पीले पन्नों पर ज्योति ने अपने जज्बात भी उकेरे हैं।
दिलों के गिले-शिकवे मिटने दो..
यात्रा के दौरान जुटाई गई जानकारियां, यात्रा पर जाने से लेकर वापस आने तक जो भी अनुभव हुए, उन्हें इस डायरी में साझा किया है। सरहदों की दूरियां कब तक रहेंगी पता नहीं, पर दिलों के गिले-शिकवे मिटने दो। हम सब एक ही मिट्टी के हैं। अगर वीडियो में कुछ ऐसा है जो शेयर नहीं किया है तो कमेंट में पूछिए। अब माफ़ कीजिए, पाकिस्तान की सीमा यहीं खत्म होती है।
COVID-19 Cases: कोरोना की री-एंट्री से हड़कंप, जानिये मुंबई में कितने मरीज मिले
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता, डोईवाला में तिरंगा शौर्य यात्रा निकालकर ऐसे जताया सेना का आभार
COVID-19 Cases: कोरोना की री-एंट्री से हड़कंप, जानिये मुंबई में कितने मरीज मिले