ऑपरेशन सिंदूर की सफलता, डोईवाला में तिरंगा शौर्य यात्रा निकालकर ऐसे जताया सेना का आभार

भारतीय सेना ने “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए न केवल आतंकवादियों के कई ठिकानों को ध्वस्त किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: विजय यादव
Updated : 20 May 2025, 4:00 PM IST
google-preferred

डोईवाला: पिछले कुछ दिनों में भारतीय सेना ने "ऑपरेशन सिंदूर" के तहत आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए न केवल आतंकवादियों के कई ठिकानों को ध्वस्त किया, बल्कि कई खूंखार आतंकवादियों को भी मार गिराया। इस अद्वितीय सैन्य अभियान ने पूरे देश में सेना के पराक्रम, साहस और शौर्य की मिसाल पेश की है। इस सफलता पर देश भर में उत्साह की लहर दौड़ गई है और भारतीय सेना के अदम्य साहस का सम्मान करते हुए विभिन्न शहरों और कस्बों में तिरंगा शौर्य यात्राएं आयोजित की जा रही हैं।

इसी कड़ी में डोईवाला में भी एक भव्य तिरंगा शौर्य यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा में स्कूली छात्र-छात्राओं, स्थानीय नागरिकों, भाजपा कार्यकर्ताओं और पूर्व सैनिकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। सभी ने मिलकर भारतीय सेना के साथ-साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया, जिनके नेतृत्व में आतंकवाद के विरुद्ध यह निर्णायक अभियान संचालित किया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सुबह डोईवाला मिल रोड स्थित पब्लिक इंटर कॉलेज में हजारों की संख्या में लोग एकत्रित हुए। यहां से यात्रा की शुरुआत हुई, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी। यात्रा के दौरान देशभक्ति का अद्वितीय दृश्य देखने को मिला। 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' और 'आतंकवाद मुर्दाबाद' के गगनभेदी नारों से वातावरण गूंज उठा। लोगों के हाथों में तिरंगा लहरा रहा था और चेहरों पर देशभक्ति की चमक साफ दिखाई दे रही थी।

इस शौर्य यात्रा में डोईवाला के विधायक बृजभूषण गैरोला ने भी सहभागिता की। उन्होंने भारतीय सेना के इस साहसिक अभियान की सराहना करते हुए कहा कि "ऑपरेशन सिंदूर" में भारतीय सेना ने जो पराक्रम और शौर्य दिखाया है, वह अविस्मरणीय है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह ऑपरेशन अभी समाप्त नहीं हुआ है, बल्कि यह निरंतर जारी रहेगा जब तक आतंकवाद का पूरी तरह से सफाया नहीं हो जाता।

विधायक गैरोला ने डोईवाला की जनता और युवाओं को इस देशभक्ति के आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि इस प्रकार की यात्राएं युवाओं में देश के प्रति गर्व और कर्तव्यबोध को जागृत करती हैं। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि वे सेना के साथ खड़े रहें और आतंकवाद के विरुद्ध इस लड़ाई में पूर्ण सहयोग करें।

Location : 

Published :