

भारत की एक महिला ने अमेरिका में अपने ही पति को डिपोर्ट कराने की अपील कर दी है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस मामले ने ग्रीन कार्ड शादियों, अवैध इमिग्रेशन और धोखे से अमेरिका में शरण लेने के मुद्दे को नई बहस में खड़ा कर दिया है।
पति को ही अमेरिका से निकालने की अपील
New Delhi: हर साल लाखों भारतीय विदेशों का रुख करते हैं- पढ़ाई, नौकरी या बेहतर जीवन की तलाश में। लेकिन अगर कोई पत्नी अपने पति को विदेश से वापस भारत भेजने के लिए खुद इमिग्रेशन एजेंसी से अपील करे, तो मामला सामान्य नहीं रह जाता। पंजाब की समनप्रीत कौर ने अमेरिका की इमिग्रेशन और कस्टम्स एजेंसी (ICE) को एक औपचारिक शिकायत भेजी है, जिसमें उन्होंने अपने पति नवरीत सिंह को अमेरिका से डिपोर्ट करने की मांग की है। उनका आरोप है कि नवरीत ने झूठे दस्तावेज़ों के आधार पर अमेरिका में शरण ली और अब ग्रीन कार्ड पाने के लिए दूसरी शादी करने की योजना बना रहा है।
नवरीत सिंह पर धोखाधड़ी और अवैध शरण का आरोप
समनप्रीत का कहना है कि नवरीत ने 2022 में अमेरिका में शरण लेने का दावा किया था, जबकि भारत में उसे किसी तरह का खतरा नहीं था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि नवरीत ने पैसे कमाने और अमेरिकी नागरिकता हासिल करने के इरादे से झूठे दावे किए। इस दंपती की एक सात साल की बेटी भी है, जो भारत में ही समनप्रीत के साथ रह रही है। समनप्रीत का दावा है कि उसने पहले इस मामले पर इसलिए चुप्पी साधी क्योंकि उसे ससुराल वालों की धमकियां मिल रही थीं और नवरीत लगातार उसे अमेरिका बुलाने का झूठा वादा करता रहा।
सोशल मीडिया पर किया खुलासा
समनप्रीत ने इस मामले को सोशल मीडिया पर उजागर करते हुए नवरीत के खिलाफ कई गंभीर दावे किए हैं। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि नवरीत ने खुद उसके पिता से कहा था कि वह अमेरिका में किसी अन्य महिला से ग्रीन कार्ड के लिए शादी करने जा रहा है। समनप्रीत का कहना है कि उसके पास नवरीत की झूठी शरण याचिका से जुड़े सभी सबूत मौजूद हैं और अगर ज़रूरत पड़ी तो वह अमेरिकी इमिग्रेशन कोर्ट में इन्हें पेश करने के लिए तैयार है।
‘मैं द्विविवाह के खिलाफ हूं’
समनप्रीत ने अपने पोस्ट में यह भी साफ किया कि अगर नवरीत ने दूसरी शादी की है या करने जा रहा है, तो वह दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगी। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका दोनों जगह द्विविवाह एक अपराध है, और मैं इसे बर्दाश्त नहीं करूंगी। उन्होंने आगे लिखा कि मैं अपने पति से नफरत नहीं करती, लेकिन एक सिख परिवार से होने के नाते मैं एक विवाह में विश्वास रखती हूं। अगर नवरीत खुद को खालिस्तानी बताता है, तो उसे सिख रीति-रिवाजों का सम्मान भी करना चाहिए।
अवैध तरीके से अमेरिका जाने का आरोप भी लगाया
समनप्रीत ने यह भी दावा किया कि नवरीत सिंह ने अमेरिका पहुंचने के लिए नेपाल या अफ्रीका के रास्ते का इस्तेमाल किया और यह पूरी प्रक्रिया गैरकानूनी थी। उन्होंने नवरीत पर मानव तस्करी और वीज़ा धोखाधड़ी से जुड़े नियमों के उल्लंघन का भी संकेत दिया।