India Pakisthan War: पाकिस्तान ने दिल्ली को बनाया निशाना! नकाम हुई कोशिश, जारी हुआ हाई अलर्ट

तीन दिनों तक ड्रोन हमलों और संघर्ष विराम उल्लंघन के बाद पाकिस्तान ने शनिवार को भारत के खिलाफ “ऑपरेशन बनयान उल मरसूस

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 10 May 2025, 8:44 AM IST
google-preferred

 नई दिल्ली:  तीन दिनों तक ड्रोन हमलों और संघर्ष विराम उल्लंघन के बाद पाकिस्तान ने शनिवार को भारत के खिलाफ "ऑपरेशन बनयान उल मरसूस" शुरू किया, जिसके बाद भारतीय शहरों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। पाकिस्तान ने फतह-2 लंबी दूरी की मिसाइल दागी, लेकिन उसे हरियाणा के सिरसा में मार गिराया गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,  राजधानी दिल्ली अभी पूरी तरह सुरक्षित है और कोई नुकसान नहीं हुआ है।

मिसाइल की रेंज 120 किलोमीटर

जानकारी के मुताबिक, फतह सीरीज की सतह से सतह पर मार करने वाली  पाकिस्तान की मिसाइल की रेंज 120 किलोमीटर है। वहीं इससे पहले देर रात भारत ने रावलपिंडी के नूर खान एयरबेस, पंजाब के शोरकोट में रफीकी एयरबेस और पंजाब के चकवाल में मुरीद एयरबेस पर पाकिस्तानी वायुसेना के ठिकानों को निशाना बनाया।

कोशिशों को सफलतापूर्वक नाकाम

पाकिस्तान ने शुक्रवार को लगातार दूसरी रात ताजा ड्रोन हमले किए, जिसमें जम्मू-कश्मीर से लेकर गुजरात तक 26 जगहों को निशाना बनाया गया। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि हवाई अड्डों और वायुसेना के ठिकानों समेत महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की दुश्मन की कोशिशों को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया गया। पंजाब के फिरोजपुर में हुए हमले में एक परिवार के कुछ सदस्य भी घायल हुए हैं, घायलों की संख्या अंधेरे के बाद किए गए हमलों में ही पता चल सकी है। पाकिस्तान की सीमा से लगे सभी राज्यों में ब्लैकआउट कर दिया गया है।

Location : 

Published :