

भारत- पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है। इसी बीच पाक के रक्षा मंत्री का बड़ा बयान सामनेआया है
नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है। इसी बीच पाक के रक्षा मंत्री का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि भारत के लगातार चार दिनों में की गई कार्रवाई के बाद अब युद्ध के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।
युद्ध के अलावा कोई विकल्प नहीं
जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कहा कि चार दिनों में की गई कार्रवाई के बाद अब युद्ध के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। साथ ही कहा कि हमने तनाव को कम करने की कोशिश की। मगर अब को ऐसी संभावना बहुत ही कम बची है। साथ ही कहा कि हम उसी तरह जवाब देंगे। जानकारी के मुताबिक बता दें कि यह बयान तब आया है जब पाकिस्तान ने भारत के कम से कम 36 सैन्य ठिकानों को टारगेट करने की कोशिश की
पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमला
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का यह बयान अंतरराष्ट्रीय समुदाय पर दबाव बनाने की रणनीति भी हो सकती है। यह पाकिस्तानी जनता और सेना का ध्यान आंतरिक समस्याओं से हटाने का भी एक तरीका हो सकता है। आपको बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने 7 मई को पीओके और पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमला किया था। इसके बाद पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात में ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया। भारत ने पाकिस्तान के कई ड्रोन भी मार गिराए।
जम्मू-कश्मीर से लेकर गुजरात तक 26 जगहों को निशाना
पाकिस्तान ने शुक्रवार को लगातार दूसरी रात ताजा ड्रोन हमले किए, जिसमें जम्मू-कश्मीर से लेकर गुजरात तक 26 जगहों को निशाना बनाया गया। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि हवाई अड्डों और वायुसेना के ठिकानों समेत महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की दुश्मन की कोशिशों को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया गया। पंजाब के फिरोजपुर में हुए हमले में एक परिवार के कुछ सदस्य भी घायल हुए हैं, घायलों की संख्या अंधेरे के बाद किए गए हमलों में ही पता चल सकी है। पाकिस्तान की सीमा से लगे सभी राज्यों में ब्लैकआउट कर दिया गया है।
India Pakisthan War: भारत-पाकिस्तान युद्ध के बीच बड़ा बयान, ये क्या बोल गए पाक के रक्षा मंत्री?