India Pakistan News: भारत में रहकर पकिस्तान के नारे, सोशल मीडिया पोस्ट देख भड़के लोग

पुणे शहर के कोंढवा इलाके में एक 19 वर्षीय छात्रा को इंस्टाग्राम पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ लिखने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 10 May 2025, 11:00 AM IST
google-preferred

पुणे: महाराष्ट्र के पुणे शहर के कोंढवा इलाके में एक 19 वर्षीय छात्रा को इंस्टाग्राम पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' लिखने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह छात्रा पुणे के एक प्रतिष्ठित कॉलेज में पढ़ाई कर रही है और कोंढवा के कौसरबाग इलाके में रहती है। सोशल मीडिया पर किए गए इस आपत्तिजनक पोस्ट के बाद स्थानीय पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए कार्रवाई की है।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

डाइनामाइट न्यूज़ संवादादाता के अनूसार, पुलिस ने यह कार्रवाई शुक्रवार, 9 मई को पुलिस कांस्टेबल सुभाष जरांडे की शिकायत पर की। कोंढवा पुलिस थाने में इस संबंध में एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे ने बताया कि आरोपी छात्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर कड़ी निगरानी रखी जा रही थी, उसी दौरान यह पोस्ट सामने आया।

सोशल मीडिया पर बढ़ती निगरानी

एफआईआर के अनुसार, हाल ही में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के दौरान पुलिस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर नजर बनाए हुए थी। पुलिस के अनुसार, राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इंस्टाग्राम पर छात्रा द्वारा पोस्ट की गई सामग्री में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' लिखा गया था, जिसे राष्ट्रीय अखंडता के खिलाफ माना गया।

भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज

धारा 152: भारत की अखंडता को खतरे में डालने का प्रयास।

धारा 196: समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना।

धारा 197: राष्ट्रीय एकता के खिलाफ टिप्पणी करना।

धारा 299: धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला कृत्य।

धारा 352: जानबूझकर अपमान करना।

धारा 353: जनता में अशांति फैलाने वाले बयान।

पुणे में विरोध प्रदर्शन

इस घटना के बाद पुणे में 'सकल हिंदू समाज' के कार्यकर्ताओं ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि इस प्रकार की गतिविधियाँ राष्ट्रविरोधी हैं और इसके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाने चाहिए।

सोशल मीडिया पर बढ़ती सख्ती

इस घटना के बाद पुणे पुलिस ने सोशल मीडिया पर निगरानी और कड़ी कर दी है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक और राष्ट्रविरोधी सामग्री को साझा करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, अन्य स्थानीय संगठनों ने भी सोशल मीडिया पर ऐसी गतिविधियों को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाने की योजना बनाई है।

Location : 

Published :