

भारत आज 15 अगस्त 2025 को अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस ऐतिहासिक अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और ‘विकसित भारत’ के निर्माण का आह्वान किया। गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को स्मरण किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
New Delhi: आज 15 अगस्त 2025 को भारत पूरे गर्व और उत्साह के साथ अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस वर्ष की स्वतंत्रता दिवस की थीम "नया भारत" रखी गई है। इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि यह सुअवसर सभी देशवासियों के जीवन में नया जोश और नई स्फूर्ति लेकर आए, जिससे विकसित भारत के निर्माण को नई गति मिले। जय हिंद!”
आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि यह सुअवसर सभी देशवासियों के जीवन में नया जोश और नई स्फूर्ति लेकर आए, जिससे विकसित भारत के निर्माण को नई गति मिले। जय हिंद!
— Narendra Modi (@narendramodi) August 15, 2025
गृह मंत्री अमित शाह की शुभकामनाएं
गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस खास दिन पर देश को बधाई देते हुए लिखा, “समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। आजादी के आंदोलन में अपना सर्वस्व अर्पित करने वाले स्वाधीनता सेनानियों को नमन करता हूं। आइए, हम सब मिलकर स्वतंत्रता संग्राम के अमर बलिदानियों के सपनों को चरितार्थ करें और विकसित भारत के निर्माण में अपना सर्वोच्च योगदान दें।”
समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।
आजादी के आंदोलन में अपना सर्वस्व अर्पित करने वाले स्वाधीनता सेनानियों को नमन करता हूँ।
साथ ही, देश की एकता, अखंडता और स्वाभिमान के लिए दिन-रात एक करने वाले वीर जवानों का भी वंदन करता हूँ।
आइए, हम सब मिलकर स्वतंत्रता… pic.twitter.com/ZPMbTkXQeu
— Amit Shah (@AmitShah) August 15, 2025
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई
प्रदेश वासियों को 79वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई!
यह पावन दिवस माँ भारती की अखंड आभा और अमर शहीदों की अटूट आस्था का पुण्य-प्रतीक है।
उन वीर हुतात्माओं को कोटि-कोटि नमन, जिनके त्याग और बलिदान से भारत स्वतंत्र व स्वाभिमानी बना।
आज हमारा संकल्प है न्याय, समता,… pic.twitter.com/gLqun0Uk56
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 14, 2025
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "आज हमारा संकल्प है न्याय, समता, आत्मनिर्भरता और उत्कर्ष पर आधारित उस भारत का निर्माण, जिसका स्वप्न हमारे अमर बलिदानियों ने देखा था।"
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का संदेश
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी एक्स पर देशवासियों को बधाई देते हुए लिखा, “यह दिन केवल हमारी स्वतंत्रता का उत्सव ही नहीं, बल्कि उन अनगिनत वीरों के साहस, त्याग और सर्वोच्च निस्वार्थता का पावन स्मरण है जिन्होंने हमें स्वतंत्र भारत का गौरव प्रदान किया।”
Greetings to all fellow Indians on our Independence Day. This day is not just a celebration of our freedom but a sacred remembrance of the courage, sacrifice and supreme selflessness of countless heroes who gave us the honour of a free India. Let us take inspiration from their…
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) August 15, 2025
उन्होंने देश की सुरक्षा में लगे जवानों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज के दिन हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम एक सुरक्षित, समृद्ध और सशक्त भारत के निर्माण के लिए पूरी निष्ठा से काम करेंगे।
मायावती ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं
15-08-2025-BSP Press note-Independence Day pic.twitter.com/ZZcL4czxlS
— Mayawati (@Mayawati) August 15, 2025
जेपी नड्डा ने दी हार्दिक बधाई
सभी देशवासियों को 79वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ।
आज इस शुभ दिवस पर माँ भारती की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व अर्पित करने वाले महान क्रांतिकारियों, स्वतंत्रता सेनानियों और अमर शहीदों को कोटि-कोटि नमन करता हूँ।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री… pic.twitter.com/zSWiWt7Qia
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) August 15, 2025
देशभर में उत्सव का माहौल
देश के सभी राज्यों और शहरों में स्वतंत्रता दिवस को लेकर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। स्कूलों, कॉलेजों और सरकारी कार्यालयों में तिरंगा फहराया गया और देशभक्ति गीतों से माहौल गूंज उठा है।