79th Independence Day 2025: PM मोदी ने दी देशवासियों को दी शुभकामनाएं, जानिये किसने क्या कहा?

भारत आज 15 अगस्त 2025 को अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस ऐतिहासिक अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और ‘विकसित भारत’ के निर्माण का आह्वान किया। गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को स्मरण किया।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 15 August 2025, 7:47 AM IST
google-preferred

New Delhi: आज 15 अगस्त 2025 को भारत पूरे गर्व और उत्साह के साथ अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस वर्ष की स्वतंत्रता दिवस की थीम "नया भारत" रखी गई है। इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि यह सुअवसर सभी देशवासियों के जीवन में नया जोश और नई स्फूर्ति लेकर आए, जिससे विकसित भारत के निर्माण को नई गति मिले। जय हिंद!”

गृह मंत्री अमित शाह की शुभकामनाएं

गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस खास दिन पर देश को बधाई देते हुए लिखा, “समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। आजादी के आंदोलन में अपना सर्वस्व अर्पित करने वाले स्वाधीनता सेनानियों को नमन करता हूं। आइए, हम सब मिलकर स्वतंत्रता संग्राम के अमर बलिदानियों के सपनों को चरितार्थ करें और विकसित भारत के निर्माण में अपना सर्वोच्च योगदान दें।”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "आज हमारा संकल्प है न्याय, समता, आत्मनिर्भरता और उत्कर्ष पर आधारित उस भारत का निर्माण, जिसका स्वप्न हमारे अमर बलिदानियों ने देखा था।"

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का संदेश

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी एक्स पर देशवासियों को बधाई देते हुए लिखा, “यह दिन केवल हमारी स्वतंत्रता का उत्सव ही नहीं, बल्कि उन अनगिनत वीरों के साहस, त्याग और सर्वोच्च निस्वार्थता का पावन स्मरण है जिन्होंने हमें स्वतंत्र भारत का गौरव प्रदान किया।”

उन्होंने देश की सुरक्षा में लगे जवानों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज के दिन हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम एक सुरक्षित, समृद्ध और सशक्त भारत के निर्माण के लिए पूरी निष्ठा से काम करेंगे।

मायावती ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं

जेपी नड्डा ने दी हार्दिक बधाई

देशभर में उत्सव का माहौल

देश के सभी राज्यों और शहरों में स्वतंत्रता दिवस को लेकर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। स्कूलों, कॉलेजों और सरकारी कार्यालयों में तिरंगा फहराया गया और देशभक्ति गीतों से माहौल गूंज उठा है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 15 August 2025, 7:47 AM IST