आजादी से अब तक: भारत की अर्थव्यवस्था का लंबा सफर, कभी 1 रुपये में चलता था पूरा हफ्ता और आज…
15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ भारत आज दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। जहां एक समय 1 रुपये में पूरा हफ्ता चला करता था, वहीं आज यह महज एक सिक्के जैसा प्रतीक बन चुका है। जानिए बीते 79 वर्षों में कैसे बदली भारत की अर्थव्यवस्था, कीमतें और आम जनजीवन।