गोरखपुर में 79वें स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस विभाग ने उत्साहपूर्वक किया ध्वजारोहण, जानें पूरी खबर

देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गोरखपुर पुलिस विभाग ने अपने कार्यालय परिसर में भव्य ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया।अपने-अपने कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। पढिए पूरी खबर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 15 August 2025, 3:15 PM IST
google-preferred

गोरखपुर:  उत्तर प्रदेश के  गोरखपुर, 15 अगस्त 2025: देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गोरखपुर पुलिस विभाग ने अपने कार्यालय परिसर में भव्य ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया। इस मौके पर अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) अशोक मुथा जैन और पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) शिव सम्पी चनप्पा ने अपने-अपने कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

कर्तव्यों और देश के प्रति समर्पण की याद...

Independence Day: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी की बड़ी स्वास्थ्य चेतावनी, बोले- तेल की खपत घटाएं 10%; नहीं तो…

जानकारी के मुताबिक, पुलिसकर्मियों ने पूरे अनुशासन के साथ तिरंगे को सलामी दी और राष्ट्रगान गाकर देशभक्ति का जोश प्रदर्शित किया। इस अवसर पर पुलिसकर्मियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई, जिसमें उन्होंने देश की एकता, अखंडता और शांति बनाए रखने का संकल्प लिया। ध्वजारोहण समारोह में पुलिसकर्मियों ने उत्साह और अनुशासन के साथ भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने स्वतंत्रता के महत्व और पुलिस की भूमिका पर प्रकाश डाला। एडीजी अशोक मुथा जैन ने अपने संबोधन में कहा, "स्वतंत्रता दिवस हमें अपने कर्तव्यों और देश के प्रति समर्पण की याद दिलाता है।

गंभीरता से निभाने की प्रेरणा...

पुलिस विभाग का प्रत्येक सदस्य राष्ट्र की सेवा और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।" उन्होंने पुलिसकर्मियों से समाज में शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयास करने का आह्वान किया। डीआईजी शिव सम्पी चनप्पा ने कहा, "हमारा कर्तव्य है कि हम देश की एकता और अखंडता को अक्षम बनाए रखें। यह शपथ हमें अपने दायित्वों को और गंभीरता से निभाने की प्रेरणा देती है।"

समर्पण का जीवंत उदाहरण...

समारोह में पुलिसकर्मियों ने स्वतंत्रता संग्राम के नायकों को याद करते हुए उनके बलिदान को नमन किया। कार्यक्रम के अंत में मिष्ठान वितरण हुआ और सभी ने एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दीं। यह आयोजन न केवल देशभक्ति का प्रतीक रहा, बल्कि गोरखपुर पुलिस की एकजुटता और राष्ट्र के प्रति अटूट समर्पण को भी दर्शाता है। पुलिस विभाग ने इस अवसर पर समाज में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के अपने दृढ़ संकल्प को दोहराया। यह कार्यक्रम पुलिसकर्मियों के जोश, अनुशासन और देशसेवा के प्रति उनके समर्पण का जीवंत उदाहरण था।

यूपी एसटीएफ की बड़ी कामयाबी: 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, चित्रकूट के लेकर प्रयागराज और कौशांबी तक मचाया हुआ था आतंक

 

Location :