यूपी एसटीएफ की बड़ी कामयाबी: 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, चित्रकूट के लेकर प्रयागराज और कौशांबी तक मचाया हुआ था आतंक

उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने प्रयागराज में एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 50 हजार का इनामी बदमाश आमिर को गिरफ्तार किया। आमिर पर लूट के आरोप थे और उसने कई क्षेत्रों में अपराधों को अंजाम दिया था। एसटीएफ की टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से उसे गिरफ्तार किया।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 15 August 2025, 2:58 PM IST
google-preferred

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश पुलिस की विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 50,000 रुपये का इनामी बदमाश आमिर गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारगी प्रयागराज के थाना शंकरगढ़ क्षेत्र में हुई।

आमिर के कब्जे से क्या-क्या मिला?

एसटीएफ की टीम को लंबे समय से आमिर की तलाश कर रही थी। आमिर के खिलाफ कई संगीन मुकदमे दर्ज है। 14 अगस्त को एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस की मदद से प्रतापपुर रोड स्थित वन विभाग कार्यालय के पास आरोपी आमिर को गिरफ्तार किया। आमिर पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। यह इनाम उसकी आपराधिक गतिविधियों और फरार होने के कारण रखा गया था। अपराधी के कब्जे से यूपी एसटीएफ ने एक अवैध देशी तमंचा, दो जिंदा कारतूस और उसकी जेब से कुल 600 रुपये बरामद किए।

काफी समय से थी आमिर की तलाश

एसटीएफ को यह जानकारी मिली थी कि आमिर जैसे फरार और पुरस्कार घोषित अपराधी विभिन्न स्थानों पर सक्रिय हो रहे हैं और नई आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में लगे हुए हैं। इसके चलते एसटीएफ ने अपनी टीम को घटनास्थल पर भेजा और उनका अभिसूचना संकलन किया।

इन पुलिस वालों ने आरोपी को दबोचा

इस कार्रवाई को एसटीएफ की टीम के अपर पुलिस अधीक्षक राकेश और एसटीएफ फील्ड इकाई आगरा ने अंजाम दिया। टीम में उपनिरीक्षक लाल सिंह, हेड कांस्टेबल अरविंद सिंह, विमल कुमार, बल्देव सिंह और आरक्षी हरपाल शामिल थे।

आमिर और उसका गैंग कैसे देता था वारदात को अंजाम

पूछताछ में आमिर ने बताया कि वह और उसके साथी एक "घुमंतू बावरिया गिरोह" का हिस्सा हैं। आमिर और उसका गैंग ग्रामीण क्षेत्रों में अपराध करता हैं। गिरोह के सदस्य घर के मुखिया को बंधक बना कर लूट, चोरी, डकैती और गृहभेदन जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं। उसने यह भी बताया कि उसने अपने गिरोह के साथ मिलकर चित्रकूट, प्रयागराज और कौशांबी में कई स्थानों पर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया है।

Location :