

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि मेक इन इंडिया पहल के तहत निर्मित हथियारों ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुश्मन के ठिकानों को नष्ट करने में बड़ी भूमिका निभाई और दुश्मनों की नींद उड़ा दी। पीएम मोदी ब्रिटेन और मालदीव का अपना आधिकारिक दौरा समाप्त करने के बाद तमिलनाडु पहुंचे।
पीएम नोदी ने किया हवाई अड्डे पर नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन
Tamil Nadu: पीएम मोदी ब्रिटेन और मालदीव का अपना आधिकारिक दौरा समाप्त करने के बाद तमिलनाडु पहुंचे। प्रधानमंत्री ने यहां 4,900 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण किया तथा तमिलनाडु के विकास के प्रति एनडीए सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में मोदी ने कहा कि वह अपने विदेश दौरे को पूरा करने के बाद सीधे तमिलनाडु में आकर धन्य हो गए हैं। इस दौरे के दौरान मालदीव की उनकी यात्रा से पहले भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे।
पीएम मोदी ने कहा, 'भारत और ब्रिटेन ने एक मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। यह दुनिया के बढ़ते विश्वास और हमारे आत्मविश्वास को दर्शाता है। हम इसी आत्मविश्वास के साथ विकसित भारत और विकसित तमिलनाडु बनाएंगे।' पारंपरिक वेष्टि (धोती), कमीज और गले में अंगवस्त्रम पहने प्रधानमंत्री ने कहा, 'ब्रिटेन के साथ मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) हमारे विकसित भारत, विकसित तमिलनाडु के दृष्टिकोण को गति प्रदान करता है।'
पीएम ने कहा कि बुनियादी ढांचा और ऊर्जा किसी भी राज्य के विकास की रीढ़ हैं। पिछले 11 सालों में इन पर हमारा ध्यान तमिलनाडु के विकास के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। ब्रिटेन के साथ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर मोदी ने कहा कि ब्रिटेन के साथ एफटीए हमारे विकसित भारत, विकसित तमिलनाडु के दृष्टिकोण को गति देगा।
Tamil Nadu is witnessing unprecedented development. This growth reflects the Centre’s resolve to make the state a driving force of Viksit Bharat. Watch from Thoothukudi. https://t.co/BMsDFFF25e
— Narendra Modi (@narendramodi) July 26, 2025
प्रधानमंत्री मोदी ने तूतीकोरिन हवाई अड्डे पर नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया। इसे लगभग 450 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। यह दक्षिणी क्षेत्र में हवाई यात्रा की बढ़ती मांग को पूरा करेगा। उन्होंने हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का दौरा भी किया। यह टर्मिनल 17,340 वर्ग मीटर में फैला है। इसमें व्यस्त समय के दौरान 1,350 यात्रियों को संभालने की क्षमता है। सालाना 20 लाख यात्री यहां से यात्रा कर सकते हैं।
सड़क के क्षेत्र में प्रधानमंत्री ने दो महत्वपूर्ण राजमार्ग परियोजनाओं को देश को समर्पित किया। पहली परियोजना NH-36 के 50 किलोमीटर लंबे सेतियाथोपे-चोलपुरम खंड को चार लेन का बनाना है। इसे 2,350 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है। यह विक्रावंडी-तंजावुर कॉरिडोर का हिस्सा है। इसमें तीन बाईपास, कोल्लीडम नदी पर 1 किलोमीटर लंबा चार लेन का पुल, चार बड़े पुल, सात फ्लाईओवर और कई अंडरपास शामिल हैं।